scriptahmedabad hindi news: गुजरात में अगले चार दिनों तक भारी बारिश संभव | Heavy Rain Warning in Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

ahmedabad hindi news: गुजरात में अगले चार दिनों तक भारी बारिश संभव

सक्रिय है मानसून

अहमदाबादSep 15, 2019 / 10:41 pm

Omprakash Sharma

ahmedabad hindi news: गुजरात में अगले चार दिनों तक भारी बारिश संभव

ahmedabad hindi news: गुजरात में अगले चार दिनों तक भारी बारिश संभव

अहमदाबाद. प्रदेश के दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में अलगे चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अन्य इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य के कुछ भागों में मानसून अभी भी सक्रिय है। दक्षिण-पूर्व राजस्थान एवं उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर रविवार सुबह साइक्लोनिक सर्कूलेशन का असर देखा गया। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि सोमवार से १९ सितम्बर तक दक्षिण गुजरात रीजन के छोटा उदेपुर, वलसाड, नवसारी, पंचमहाल, दाहोद, महिसागर जिलों के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि राज्य के अन्य जिलों साबरकांठा, अहमदाबाद, गांधीनगर, अरवल्ली, महिसागर, खेड़ा, आणंद समेत कुछ-कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। रविवार को अहमदाबाद शहर की हवा में आद्र्रता की अधिकतम मात्रा ९४ फीसदी तक पहुंच गई। जिससे उमसभरी गर्मी भी महसूस हुई। अहमदाबाद शहर का अधिकतम तापमान ३०.६ डिग्री दर्ज किया गया। राज्य में सबसे अधिक ३४.२ डिग्री सेन्टीग्रेड तापमान कच्छ जिले के कंडलाएयरपोर्ट पर दर्ज किया गया। भुज में ३४ डिग्री के करीब तो राजकोट में ३२.५ डिग्री सेन्टीग्रेड तापमान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो