scriptपुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित युवक की बारात | Mariage procession of dalit youth took out amidst tight security | Patrika News
अहमदाबाद

पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित युवक की बारात

-खंभीसर गांव पुलिस छावनी में तब्दील

अहमदाबादMay 14, 2019 / 12:30 am

Uday Kumar Patel

Dalit, marriage procession, Gujarat

पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित युवक की बारात

हिम्मतनगर. दलित समाज के युवक की बारात निकाले जाने को लेकर समुदायों के बीच संघर्ष के बाद सोमवार को अरवल्ली जिले की मोडासा तहसील के खंभीसर गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। उधर इस गांव में रविवार को दलित समाज के एक युवक की बारात निकालने को लेकर बवाल हुआ था। इसके बाद सोमवार को पुलिस की सुरक्षा के बीच यह बारात निकाली गई।
रविवार को विरोध के बाद बारात अधूरी रह गई थी। सोमवार को रेंज आईजी मयूरसिंह चावड़ा, अरवल्ली जिला पुलिस अधीक्षक मयूर पाटिल, साबरकांठा जिला पुलिस अधीक्षक चैतन्य मांडलिक के अलावा दोनों जिलों की पुलिस टीम व एसआरपी की टुकड़ी पहुंची।
पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों समाज के लोगों के साथ बैठक आयोजित कर माहौल को शांतिपूर्ण रखे जाने की अपील की, वहीं दलित युवक के परिजनों को समझा-बुझाकर बारात प्रस्थान के लिए मना लिया गया।
उधर पुलिस काफिले के बीच कार में बारात निकाली गई। डीजे की ताल पर बाराती झूमे और इस तरह बारात खीमसर गांव से प्रस्थान कराई गई।

Home / Ahmedabad / पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित युवक की बारात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो