प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजरात में 2,993 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 1,31,454 आवासों का ई-लोकार्पण और शिलान्यास किया। बनासकांठा जिले के डीसा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअली रूप से संबोधित करते हुए उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि जिस तरह से अयोध्या में प्रभु श्रीराम को घर मिला वैसे ही गांव-गांव आपको भी घर मिला। जब ऐसे काम होते हैं, तभी देश कहता है- मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की गारंटी।
अहमदाबाद•Feb 10, 2024 / 09:31 pm•
Uday Kumar Patel
मोदी ने कहा, जिस तरह अयोध्या में प्रभु श्रीराम को घर मिला वैसे ही गांव-गांव आपको भी घर मिला
Hindi News / Ahmedabad / मोदी ने कहा, जिस तरह अयोध्या में प्रभु श्रीराम को घर मिला वैसे ही गांव-गांव आपको भी घर मिला