scriptRailway news: रेल यात्रियों को सफर में होगी आसानी, चलेगी स्पेशल ट्रेनें | railway news, passengers, special trains, western railway, DRM | Patrika News
अहमदाबाद

Railway news: रेल यात्रियों को सफर में होगी आसानी, चलेगी स्पेशल ट्रेनें

railway news, passengers, special trains, western railway, DRM: पश्चिम रेलवे चलाएगा पांच और स्पेशल ट्रेनें

अहमदाबादJun 19, 2021 / 09:13 pm

Pushpendra Rajput

Railway news:  रेल यात्रियों को सफर में होगी आसानी, चलेगी स्पेशल ट्रेनें

Railway news: रेल यात्रियों को सफर में होगी आसानी, चलेगी स्पेशल ट्रेनें

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे ने पांच और स्पेशल ट्रेनें बहाल करने का निर्णय किया है। साथ ही ट्रेन संख्या 02945/02946 मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल ट्रेन के फेरे भी सप्ताह में 4 दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन किया गया है।
मण्डल रेल प्रबंधक-अहमदाबाद दीपक कुमार झा के अनुसार ट्रेन संख्या 02929 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल 25 जून से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 02930 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 26 जून से अगली सूचना तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 02965 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल 25 जून से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 02966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 26 जून से अगली सूचना तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 27 जून से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल 29 जून से अगली सूचना तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09579 ट्रेन नंबर राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 24 जून से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट स्पेशल 25 जून से अगली सूचना तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 09239 हापा-बिलासपुर जं स्पेशल 26 जून से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09240 बिलासपुर जं-हापा स्पेशल 28 जून से अगली सूचना तक चलेगी।
ट्रेन के फेरे बढ़ाए
ट्रेन संख्या 02945/02946 मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल ट्रेन फेरे सप्ताह में 4 दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन किए गए। ट्रेन संख्या 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल 22 जून से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 24 जून से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो