अहमदाबाद

Railway news: ऐसे किया आरपीएफ ने शराब तस्करी का पर्दाफाश

#Ahmedabadrailwaystation, #Sabarmatirailwaystation, RPF personel, liquor smuggling, #indian railway, Railway security forces (RPF)

अहमदाबादOct 05, 2019 / 10:32 pm

Pushpendra Rajput

Railway news: ऐसे किया आरपीएफ ने शराब तस्करी का पर्दाफाश

अहमदाबाद. शराब की तस्करी करनेवाले तस्करी के नए -नए पैंतरे आजमाते हैं। अब शराब तस्कर ट्रेनों (Trains) में भी शराब तस्करी करने लगे हैं। ऐसी ही एक शराब तस्करी का पर्दाफाश रेलवे सुरक्षा बल-साबरमती (Railway security forces- sabarmati) ने किया है, जो ट्रेन से लाई जा रही थी। इससे पूर्व आरपीएफ-अहमदाबाद (RPF-Ahmedabad) की टीम ने भी एक ट्रेन से शराब जब्त की थी।
वीडियो देखें: चलती आश्रम एक्सप्रेस में चढ़ रहा था युवक, फिर हुआ ऐसा…

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सरफराज सैयद के निर्देश पर आरपीएफ टीमें रेलवे परिसर, ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर गश्त लगाती हैं। इसके मद्देनजर ही शनिवार को ट्रेन संख्या 12916 आश्रम एक्सप्रेस (Ashram express) में तैनात आरपीएफ -साबरमती की एस्कोर्टिंग पार्टी में शामिल सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद, कांस्टेबल अमजद पठान व बेचरभाई ने स्लीपर कोच के टॉयलेट में छिपाई शराब की 145 जब्त की, जिसकी कीमत 29,000 रुपए बताई गई। यह शराब लावारिस हालत में थी। आरपीएफ-साबरमती के निरीक्षक सचिन सिकरवार ने कार्रवाई के बाद जीआरपी- साबरमती को सौंप दिया।

Home / Ahmedabad / Railway news: ऐसे किया आरपीएफ ने शराब तस्करी का पर्दाफाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.