scriptकांग्रेस कार्यालय पर पसरा सन्नाटा | Silent in Gujarat congress office | Patrika News
अहमदाबाद

कांग्रेस कार्यालय पर पसरा सन्नाटा

कांग्रेस सभी 26 सीटों पर पिछड़ गई

अहमदाबादMay 23, 2019 / 01:50 pm

Pushpendra Rajput

Gujarat congress office

कांग्रेस कार्यालय पर पसरा सन्नाटा

अहमदाबाद. कांग्रेस को गुजरात में पांच-छह सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन गुरुवार को जैसे-जैसे भाजपा के पक्ष में रुझान आने लगे हैं, कांंग्रेस कार्यालय पर सन्नाटा पसरने लगा।
सुबह आठ बजे मतगणना प्रारंभ होने पर शुरुआती रुझान में अमरेली से परेश धानाणी पाटण से जगदीश ठाकोर, दाहोद से बाबू कटारा आगे चल रहे थे, जिससे कांग्रेस को सीटों की बढऩे की उम्मीद नजर आ रही थी, लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों के मतों को अंतर घटने लगा है। करीब 11 बजे के आसपास कांग्रेस सभी 26 सीटों पर पिछड़ गई।
गुजरात कॉलेज के मुख्य दरवाजे से आवाजाही बंद
उधर, आमतौर पर एलिसब्रिज स्थित गुजरात कॉलेज पर मतगणना स्थल पर पार्टी कार्र्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा था, लेकिन इस बार गुजरात कॉलेज का मुख्य दरवाजा आमजनों के लिए बंद कर दिया। एलिसब्रिज जिमखाना के निकट गुजरात कॉलेज में आवाजाही की जा रही थी। गुजरात कॉलेज के आसपास की दुकानों को भी बंद करवा दिया गया। मुख्य रास्तों दोनों छोर पर बैरीकेटेड लगा दिए गए थे, जहां पुलिस के अलावा सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो