scriptवायु चक्रवात : केन्द्र ने गुजरात-दीव में भेजी एनडीआरएफ की 39 टीमें | Vayu Cyclone: Centre sends 39 teams of NDRF to Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

वायु चक्रवात : केन्द्र ने गुजरात-दीव में भेजी एनडीआरएफ की 39 टीमें

-कैबिनेट बैठक रद्द, मंत्रियों को जिलों में पहुंचने के निर्देश

अहमदाबादJun 12, 2019 / 12:45 am

Uday Kumar Patel

Vayu cyclone, Gujarat, NDRF

वायु चक्रवात : केन्द्र ने गुजरात-दीव में भेजी एनडीआरएफ की 39 टीमें

अहमदाबाद. वायु चक्रवात की परिस्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार ने गुजरात और दीव के लिए एनडीआरएफ की 39 टीमें भेजी हैं। भारतीय वायु सेना के एसी-17 एयरक्राफ्ट को नई दिल्ली से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा रवाना किया गया। योजना के मुताबिक इस एयरक्राफ्ट के मार्फत विजयवाडा से एनडीआरएफ के 160 जवान जामनगर पहुंचेंगे। यह जवान राहत व बचाव कार्य के लिए तैनात रहेंगे।

सेना की 10 टुकडिय़ां आज दस जिलों में होंगी तैनात

वायु चक्रवात को देखते हुए बुधवार को सेना की 10 टुकडिय़ों को गुजरात के दस जिलों में तैनात किया जाएगा। 24 टुकडिय़ों को स्टैण्ड बाई पर तैनात रखा गया है।

कैबिनेट बैठक रद्द, मंत्रियों को जिलों में पहुंचने के निर्देश

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने संभावित वायु चक्रवात को देखते हुए बुधवार को होने वाली सप्ताहिक राज्य मंत्रिमंडल की बैठक रद्द कर दी है। राज्य के मंत्रियों मंत्रियों को जिलों में पहुंचने का निर्देश दिया गया है इस कारण कैबिनेट को रद्द कर दिया गया है इसके अलावा राज्य के सांसदों की गांधीनगर में बुधवार को आयोजित होने वाली बैठक भी रद्द कर दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो