scriptबीसलपुर बांध में प्र तिदिन कम हो रहा 2 सेमी पानी | 2 cm water decreasing every day in Bisalpur dam | Patrika News
अजमेर

बीसलपुर बांध में प्र तिदिन कम हो रहा 2 सेमी पानी

जलदाय एवं जल संसाधन विभाग की निगाहें मानूसन की सक्रियता पर, जलदाय विभाग ने शुरू की जलापूर्ति में कटौती

अजमेरJul 18, 2021 / 01:09 am

baljeet singh

बीसलपुर बांध में प्र​तिदिन कम हो रहा 2 सेमी पानी

बीसलपुर बांध में प्र​तिदिन कम हो रहा 2 सेमी पानी

प्रदेश में मानसून ने अभी तक रफ्तार नहींं पकड़ी है। इससे जहां प्रदेश के किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंचती जा रही हैं वहीं इस स्थिति में जलदाय और जल संसाधन विभाग के अफसर आने वाले सप्ताह को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं कि शायद मानसून मेहरबान हो और प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर शुरू हो जाए। बारिश नहीं होने से प्रदेश के जलाशय सूखे पड़े हैं। जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में प्रतिदिन 2 सेंटीमीटर पानी कम हो रहा है। बीते साल 17 जुलाई को बांध का जल स्तर 312.75 आरएल मीटर था जो इस महीने 309.49 आरएल मीटर रह गया है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि तीन दिन पहले बांध के पास बारिश हुई तो कुछ पानी बांध में आया। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेंड के हिसाब से देखा जाए तो बांध में अगस्त के महीने में ही पानी की आवक शुरू होती है। उधर बांध में लगातार कम होते पानी स्थिति को देखते हुए जलदाय विभाग ने बीसलपुर सिस्टम से प्रतिदिन मिलने वाले पानी की कटौती शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो