script25 चल दुकानें गली-मोहल्ले तक पहुंचाएंगी किराना | 25 mobile shops will take the grocery to the street | Patrika News
अजमेर

25 चल दुकानें गली-मोहल्ले तक पहुंचाएंगी किराना

25 दुकानदारों को किया अधिकृत
मूल्य सूची करनी होगी प्रदर्शित

अजमेरMar 31, 2020 / 09:04 pm

bhupendra singh

corona

corona

अजमेर. लॉकडाउन के कारण शहर में उचित कीमतों पर किराना grocery सामग्री आमजन तक पहुचाने के लिए 25 दुकानदरों को चल दुकान mobile shops के लिए अधिकृत किया है। यह दुकानदार street गली-मोहलों में अपने वाहन से सामग्री का बेचान करेंगे। जिला रसदी अधिकारी के अनुसार दुकानदार को इस दौरान आवश्यक वस्तु की मूल्य सूची प्रदर्शित करनी होगी। सेनेटाइजेशन का ध्यान रखना होगा तथा मुंह पर फेस मास्क लगाना होगा। भीड़ जमा न हो, इसका भी ध्यान रखना होगा।
यह रहेगी व्यवस्था

पहाडग़ंज/अजय नगर – ज्ञानेन्द्र कश्यप (9251199742), रामगंज – सुरेश शर्मा (7737750367) खानपुरा – सुबराती खान (9252650583), फकारा खड़ा/चन्द्रवरदाई नगर – मोइनुद्दीन (9214841132), कंचन नगर/खानपुर – अकबर अली (982861211), शंकर नगर/नगरा – स्नेहलता (9828133112), बिहारी गंज/शृंगार चंवरी – ललित सरीन (8233101242), किरानीपुरा नाका मदार – राजेन्द्र शर्मा (9413693604), धौलाभाटा जगदंबा कॉलोनी/राजीव नगर – हर्ष लवानिया (9887904364), पाल बीचला, हाथीभाटा तापदड़ा के लिए पूनमंचद(9057243219 ),भूणाबाय,लोहागल, कांकरिया के लिए शंकर शर्मा (998319498),गणी मालिया, नारीशाला, जांसगंज के लिए सुरेश सैनी (9414669364),सुभाष नगर के लिए अंकुश वर्मा(9549066166),पवर्तपुरा, माखुपुरा के लिए शंकर सिंह रावत (9413684851), रामनगर के लिए सुरेन्द्र कुमार (9414300121),अजयनगर, साधुबस्ती, बाढ़ कॉलोनी,सतगुरु कॉलोनी के लिए राजकुमार मौर्य (9929533354), वैशाली नगर, पंचशील, रातीडांग, चौरसियावास, नौसरघाटी के लिए कन्हैयालाल(6375608115 ),कुंदन नगर, कालू की ढाणी के लिए मि_न लाल (9928297699),भगवानगंज, साधू बस्ती के लिए परमेश्वर (9929233074),शास्त्री नगर, पुलिस लाइन, सिविल लाइन के लिए त्रिलोकचंद (9928462340), ढाई दिन का झोपड़ा, कातन के लिए सादिक खान (8619581914),बावड़ी, गरीब नवाज कॉलोनी, केला बावड़ी, बड़बाव,तालाब, तारागढ़ पहाड़ी बस्ती के नीचे का भाग, झानेश्वर रोड के नीचे का भाग के लिए काजी मुनव्वर अली (9251073888),दरगाह बाजार, दरगाह शरीफ, बड़ा पीर, अंदरकोट, सोलहखंभा, लंगरखाना गली, चौधर मोहल्ला, खादम मोहल्ला, खारी कुई, डिग्गी चौक, पुरानी मंडीके लिए इफ्तेखार हुसैन, फजल सिद्दकी (9460547196,9828049558),क्लॉक टावर चौराहा, स्टेशन का भाग, शिवाजी पार्क, केसरगंज का भाग,रावण की बगीची, लोहर बस्ती, उसरी गेट, प्लाजा का भाग, खजूर का बाड़ा, ब्ल्यू केसल, पड़ाव, केसरगंज गोलचक्कर, सब्जीमंडी के लिए अबू तालिब व आफताब सिद्दकी (9828052693 व 9828049588) तथा देहली गेट के बाहर का समस्त भाग, लोंगिया मोहल्ला, हरीजन बस्ती, लोंगिया तथा नवल नगर के लिए जय किशन तथा विशाल (9829839696, 9829839696) को अधिकृत किया गया है।

Home / Ajmer / 25 चल दुकानें गली-मोहल्ले तक पहुंचाएंगी किराना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो