scriptकोरोना का कहर : निचले स्तर पर पहुंची बिजली की मांग | Corona havoc: Electricity demand reached a low level | Patrika News

कोरोना का कहर : निचले स्तर पर पहुंची बिजली की मांग

locationअजमेरPublished: Mar 30, 2020 11:36:10 pm

Submitted by:

bhupendra singh

मार्च में आई 1567 लाख यूनिट की कमी :
लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी है औद्योगिक इकाइयां

Corona alert, villagers stop entry of outsiders into village

सोशल डिस्टेंस रखने की अपील का कर रहे पालन

भूपेन्द्र सिंह . अजमेर.

कारोना वायरस Corona havoc महामारी को नियंत्रित करने के लिए चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन से औद्योगिक इकाइयों पर ताले लग गए हैं। इसका असर बिजलीElectricity की मांग demand और आपूर्ति पर पड़ रहा है। हालांकि बिजली की आपूर्ति में कमी नही है लेकिन मांग low level निचले स्तर पर पहुंच गई है। इस वर्ष मार्च में गत वर्ष मार्च माह की तुलना में 1570 लाख यूनिट बिजली की गिरावट आई है। गत ajmer discom अजमेर विद्युत वितरण निगम की बिजली की मांग 16330 लाख यूनिट थी वहीं यह इस वर्ष 29 मार्च तक घटकर 14766 लाख यूनिट पर आ गई है। डिस्कॉम की 35 फीसदी बिजली औद्योगिक क्षेत्र को जाती है। यहां बिजली की सप्लाई नहीं के बराबर है। अजमेर विद्युत वितरण निगम के तहत आने वाले नागौर जिले में मार्च में 362 लाख यूनिट बिजली की कमी आई है। जबकि इसी अवधि में झुंझुनूं में 351,भीलवाड़ा 322 लाख यूनिट की कमी आई है। जबकि सीकर में 259 लाख यूनिट, उदयपुर में 124 तथा राजसमंद में 93 यूनिट की कमी दर्ज की गई है।
यहां बढ़ गई गई बिजली की मांग
लॉक डाउन के बावजूद अजमेर सिटी सर्किल में बिजली की मांग में 43 यूनिट की बढ़ोतरी हुई है। अजमेर जिला सर्किल में 119 लाख यूनिट बिजली की मांग में बढ़ोतरी हुई है। चित्तौड़ में 86 लाख यूनिट , प्रतापगढ़ में 51 लाख यूनिटतथा डूंगरपुर में 1 लाख यूनिटबिजली का उपभोग मार्च के दौरान बढ़ा है।
22 मार्च से गिरी मांग
22 मार्च 2019 को बिजली की मांग 529.89 लाख यूनिट थी जो इस वर्ष घट कर 481.41 लाख यूनिट आ गई।

23 मार्च को 2019 को बिजली की मांग 537.63 लाख यूनिट से घट कर इस वर्ष 472.97 लाख यूनिट पर आ गई।
24 मार्च 2019 को बिजली की मांग 540.34 लाख यूनिट थी जो इस वर्ष 449.54 लाख यूनिट ही रह गई।
25 मार्च 2019 को बिजली की मांग 549.75 लाख यूनिट थी जो इस वर्ष 418.97 लाख यूनिट ही रही।
26 मार्च 2019 को बिजली की मांग 523.55 लाख यूनिट थी जो इस वर्ष 321.64.97 लाख यूनिट ही रही।
27 मार्च 2019 को बिजली की मांग 5549.11 लाख यूनिट थी जो इस वर्ष 258.02 लाख यूनिट ही रही।
28 मार्च 2019 को बिजली की मांग 517.75 लाख यूनिट थी जो इस वर्ष 290.66 लाख यूनिट ही रही।
29 मार्च 2019 को बिजली की मांग 581 लाख यूनिट भी जो इस वर्ष घटकर 332 लाख यूनिट ही रह गई।

read more: सामान आवंटन में अब नहीं चलेगी ‘मनमानी’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो