708 लेटरबॉक्स पर लगाए बार कोड
डाक निकासी की इलेक्ट्रोनीकली मोनिटरिंग
96.19 प्रतिशत लेटर बॉक्स को यूनीक आईडी
नन्यथा एप्प के जरिए हो रहा काम
डाक विभाग

अजमेर. डाक विभाग india post ने अब अपने लेटर बॉक्स (पत्र पेटिका) letter box की निकासी की मोनिटरिंग इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से करनी शुरू कर दी है। इसकी निगरानी के लिए विभाग नन्यथा एप्प nanyatha app का इस्तेमाल कर रहा है। डाक विभाग राजस्थान (दक्षिणी क्षेत्र) रीजन के तहत आने वाले अजमेर, ब्यावार,भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़,कोटा, टोंक, उदयपुर तथा अब तक 708 लेटर बॉक्स letterbox (96.19 प्रतिशत) को ऑनलाइन किया जा चुका है। इसमें प्रत्येक लेटर बॉक्स की पहले उसकी लोकेशन इस एप में जीपीएस के माध्यम से टैग की जाती है। इसके बाद प्रत्येक लेटर बॉक्स को एक यूनिक आईडी आवंटित कर बार कोडिंग bar code की गई है। कर्मचारी मोबाइल के माध्यम से उस लेटर बॉक्स की लोकेशन पर पहुंच कर उसकी जीपीएस से लोकेशन ट्रेस करता है,फि र उस यूनिक आईडी को मोबाइल में दर्ज करके उसकी निकासी करता है और साथ ही निकासी किए गए पत्र की संख्या दर्ज करता है। इस एप के माध्यम से लेटर बॉक्स की निकासी की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है। कौन से लेटर बॉक्स की कितने बजे निकासी की गई एंव उस लेटर बॉक्स में कितने पत्र निकले उसकी एप के माध्यम से रोजाना मॉनिटरिंग की जाती है।
आमजन के हाथ मॉनटरिंग,नहीं चलेगी लापरवाही
अब डाक कर्मचारी लेटरबॉक्स की निकासी करने में लापरवाही नही कर सकेगा,क्योंकि निकासी नही करने पर उस लोकेशन का नाम आ जाएगा जिसकी निकासी कर्मचारी द्वारा नही की गई। आमजन भी नन्यथा ऑनलाइन पोर्टल जाकर सिस्टम में रजिस्टर्ड किसी भी लेटर बॉक्स की निकासी चेक कर सकता है। इसमें उस कर्मचारी का नाम आ जाएगा जिसने लेटर बॉक्स की निकासी की है कितने बजे तथा कितने पत्रों की निकासी की गई तथा तथा लेटर बॉक्स में कितने पत्र निकले है। आमजन को यह एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
read more:उम्मीदवारों को करनी होगी आचार संहिता की पालना
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज