script708 लेटरबॉक्स पर लगाए बार कोड | 708 bar code on letterbox | Patrika News

708 लेटरबॉक्स पर लगाए बार कोड

locationअजमेरPublished: Nov 17, 2020 08:28:18 pm

Submitted by:

bhupendra singh

डाक निकासी की इलेक्ट्रोनीकली मोनिटरिंग96.19 प्रतिशत लेटर बॉक्स को यूनीक आईडी
नन्यथा एप्प के जरिए हो रहा कामडाक विभाग

India Post

India Post

अजमेर. डाक विभाग india post ने अब अपने लेटर बॉक्स (पत्र पेटिका) letter box की निकासी की मोनिटरिंग इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से करनी शुरू कर दी है। इसकी निगरानी के लिए विभाग नन्यथा एप्प nanyatha app का इस्तेमाल कर रहा है। डाक विभाग राजस्थान (दक्षिणी क्षेत्र) रीजन के तहत आने वाले अजमेर, ब्यावार,भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़,कोटा, टोंक, उदयपुर तथा अब तक 708 लेटर बॉक्स letterbox (96.19 प्रतिशत) को ऑनलाइन किया जा चुका है। इसमें प्रत्येक लेटर बॉक्स की पहले उसकी लोकेशन इस एप में जीपीएस के माध्यम से टैग की जाती है। इसके बाद प्रत्येक लेटर बॉक्स को एक यूनिक आईडी आवंटित कर बार कोडिंग bar code की गई है। कर्मचारी मोबाइल के माध्यम से उस लेटर बॉक्स की लोकेशन पर पहुंच कर उसकी जीपीएस से लोकेशन ट्रेस करता है,फि र उस यूनिक आईडी को मोबाइल में दर्ज करके उसकी निकासी करता है और साथ ही निकासी किए गए पत्र की संख्या दर्ज करता है। इस एप के माध्यम से लेटर बॉक्स की निकासी की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है। कौन से लेटर बॉक्स की कितने बजे निकासी की गई एंव उस लेटर बॉक्स में कितने पत्र निकले उसकी एप के माध्यम से रोजाना मॉनिटरिंग की जाती है।
आमजन के हाथ मॉनटरिंग,नहीं चलेगी लापरवाही
अब डाक कर्मचारी लेटरबॉक्स की निकासी करने में लापरवाही नही कर सकेगा,क्योंकि निकासी नही करने पर उस लोकेशन का नाम आ जाएगा जिसकी निकासी कर्मचारी द्वारा नही की गई। आमजन भी नन्यथा ऑनलाइन पोर्टल जाकर सिस्टम में रजिस्टर्ड किसी भी लेटर बॉक्स की निकासी चेक कर सकता है। इसमें उस कर्मचारी का नाम आ जाएगा जिसने लेटर बॉक्स की निकासी की है कितने बजे तथा कितने पत्रों की निकासी की गई तथा तथा लेटर बॉक्स में कितने पत्र निकले है। आमजन को यह एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो