scriptAJMER URS 2020 : उर्स में रोडवेज की बसें चलेगी आज से | AJMER URS 2020 : Roadways buses will run in Urs from today | Patrika News
अजमेर

AJMER URS 2020 : उर्स में रोडवेज की बसें चलेगी आज से

100 बसों का होगा संचालन, किराया भी किया निर्धारित

अजमेरFeb 23, 2020 / 07:39 pm

himanshu dhawal

 Now the roadways buses will tell you themselves, where to get off ...

Hitech era: women will get panic button for safety

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में रोडवेज बसों का संचालन 24 फरवरी से 3 मार्च तक किया जाएगा। मेले में 100 बसों का संचालन होगा। इसके लिए किराया भी निर्धारित कर चैक पोस्ट बनाए गए है।
अजमेर आगार मुख्य प्रबंधक पदमचंद जैन ने बताया कि सालाना उर्स में रोडवेज बसों का संचालन होगा। इसके लिए अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, सीकर सहित विभिन्न स्थानों से 100 बसें मंगाई गई है। इन बसों का संचालन कायड़, गगवाना, दौराई और मदार तक किया जाएगा। इसमें अजमेर-कायड़ वाया घूघरा का किराय 15 रुपए निर्धारित किया है। इसी प्रकार कायड़-अजमेर वाया गगवाना 20, दौराई से कायड़ का 30, कायड़ से दौराई का 30, मदार से कायड़ 20 और कायड़ से मदार तक का किराया 20 रुपए प्रति यात्री वसूला जाएगा। रोडवेज की ओर से चैक पोस्ट भी बनाए गए है। समय-समय पर बसों की चैकिंग भी की जाएगी।

Home / Ajmer / AJMER URS 2020 : उर्स में रोडवेज की बसें चलेगी आज से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो