scriptUrs Festival Ajmer: सूफियत के रंग में अजमेर, कहीं कव्वाली तो कहीं इबादत | Ajmer Urs 2020: Sufi colour scatter in ajmer sharif | Patrika News
अजमेर

Urs Festival Ajmer: सूफियत के रंग में अजमेर, कहीं कव्वाली तो कहीं इबादत

808 वें उर्स केलिए प्रशासन ने लॉन्च किया मोबाइल एप। एप पर मिलेगी मेले से जुड़ी जानकारियां।

अजमेरFeb 21, 2020 / 10:10 am

raktim tiwari

ajmer urs 808

ajmer urs 808

अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वें उर्स की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। बुलंद दरवाजे पर झंड़ा चढ़ाया जा चुका है। अब रजब का चांद दिखते ही उर्स की विधिवत शुरूआत होगी।

अजमेर सूफियत के रंग से सराबोर दिख रहा है। जायरीन अजमेर शरीफ पहुंचना शुरू हो गए हैं। हालांकि अभी कायड़ विश्राम स्थली पर इक्का-दुक्का गाड़ी पहुंची है। लेकिन गरीब नवाज की दरगाह में जायरीन पहुंचने लगे हैं। कहीं ख्वाजा साहब की शान में कव्वालियां गूंज रही हैं, तो कहीं लोग इबादत में जुटे हैं। कलंदर भी पहुंचना शुरू हो गए हैं। वे अपने हैरत अंगेज करतब दिखाने के लिए शहर में जुलूस निकालेंगे।

यह भी पढ़ें

AJMER URS 808 : ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें उर्स का औपचारिक आगाज

उर्स के लिए तैयार रहें अधिकारी
संभागीय आयुक्त एल.एन. मीना ने समीक्षा बैठक में कहा कि गरीब नवाज के 808 वें उर्स के लिए पानी, बिजली, सडक़, सुरक्षा, यातायात एवं अन्य सभी इंतजाम समय पर पूरे होने चाहिए। ताकि जायरीन और आमजन को परेशानियां नहीं हों। उर्स के दौरान जायरीन दरगाह में कांच की बोतल नहीं ले जा सकेंगे।

दुकानों पर इत्र-केवड़े, गुलाब जल की बिक्री कांच की बोतल में नहीं होगी। जायरीन जर्जर भवनों में नहीं ठहरें इसके लिए प्रशासन को संबंधित भवन पर सूचना लिखनी जरूरी होगी। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उर्स व्यवस्थाओं की जानकारी देने के लिए मोबाईल एप उर्स 2020 लॉंन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें

AJMER URS 808 : ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें उर्स का औपचारिक आगाज

उर्स में रहेंगे यह आवश्यक इंतजाम
-विश्राम स्थली, तारागढ़ एवं दरगाह में सीसीटीवी
-रेलवे एवं बस स्टैण्ड पर यातायात व्यवस्था संबंधी जानकारी
-चिकित्सा विभाग लेगा खाद्य सामग्री के सैम्पल
-दरगाह एवं कायड़ विश्राम स्थली पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी
-24 घंटे एम्बूलैंस की व्यवस्था -दरगाह इलाका, विश्राम स्थल में बिजली, पानी की पुख्ता व्यवस्था
-आईएसआई मार्का के गैस उपकरण का इस्तेमाल
-रोडवेज चलाएगा उर्स में 105 बसउर्स में राउन्ड द क्लॉक खुली रहेंगी डिस्पेंसरी
-दरगाह के आसपास और उर्स मेला क्षेत्र में फॉगिंग
-ऑटो-टैम्पो एवं सिटी बस में किराए की सूची
– कायड़ विश्राम स्थली पर सस्ती दर पर 35 रुपए में खाद्य पैकेट
-रोडवेज किराए के टिकट के स्थान पर कूपन देने के लिए पृथक काउण्टर
-मेला क्षेत्र में दो उचित मूल्य की दुकान

Home / Ajmer / Urs Festival Ajmer: सूफियत के रंग में अजमेर, कहीं कव्वाली तो कहीं इबादत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो