scriptAJMER URS 808 : तीन माह के लिए तीन ट्रेन में बढ़ाए कोच | AJMER URS 808 : Coach increased in three trains for three months | Patrika News
अजमेर

AJMER URS 808 : तीन माह के लिए तीन ट्रेन में बढ़ाए कोच

प्रतीक्षा सूची में मिलेगी राहत, प्लेटफार्म टिकट महंगा

अजमेरFeb 20, 2020 / 07:33 pm

himanshu dhawal

indian railways latest news, trains running from ahmedabad to jodhpur

40 स्टेशनों के बीच चल रहा है दोहरीकरण का कार्य, अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

अजमेर. ट्रेनों मे लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेल प्रशासन ने अजमेर की तीन गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं। यह अतिरिक्त कोच आगामी गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर लगभग तीन माह तक रहेंगे।
इन गाडिय़ों में बढ़े कोच : ट्रेन नंबर 12195- 12196 आगराफ ोर्ट-अजमेर- आगराफ ोर्ट एक्सप्रेस में 5 मार्च से 30 मई तक एक वातानुकूलित चेयर कार।
-ट्रेन नंबर 12547-12548 आगराफ ोर्ट-अहमदाबाद – आगराफोर्ट एक्सप्रेस 5 मार्च से एक जून तक एक थर्ड एसी।
-ट्रेन नंबर 22547- 22548 ग्वालियर-अहमदाबाद- ग्वालियर एक्सप्रेस में 6 मार्च से 31 मई तक एक थर्ड एसी।

उर्स के दौरान प्लेटफार्म टिकट महंगा
अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म टिकट महंगा कर दिया गया है। अजमेर रेलवे स्टेशन सहित मदार और दौराई स्टेशन के अंदर जाने के लिए अब 10 रुपए की जगह 15 रुपए में प्लेटफार्म मिलेगा। यह व्यवस्था 20 फरवरी से 5 मार्च तक लागू रहेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार उर्स के दौरान स्टेशन पर भीड़भाड़ की वजह से यह व्यवस्था की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो