scriptअजमेर : रिसाव का झोल, अमृत की बेकद्री, नहीं समझा मोल | Ajmer- water crises and pipe line leakages | Patrika News
अजमेर

अजमेर : रिसाव का झोल, अमृत की बेकद्री, नहीं समझा मोल

जल संकट की स्थिति में पाइप लाइन से लीकेज कोढ़ में खाज

अजमेरMay 16, 2019 / 08:17 pm

baljeet singh

Ajmer- water crises and pipe line leakages

मार्टिण्डल ब्रिज के नीचे पाईप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी नाले में बह जाता है।

बलजीत सिंह. अजमेर. पिछले साल मानसून की बेरुखी से अजमेर की लाइफ लाइन समझा जाने वाले बीसलपुर बांध में नाममात्र की जल आवक हुई। इससे अजमेर जिले में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। अजमेरवासियों ने बीसलपुर बांध बनने के बाद से अजमेर के परंपरागत जलस्रोतों की कभी कद्र नहीं की। नलों में सहज पानी सुलभ होने से झील, तालाब, कुएं बावडिय़ों को कचरे-कूड़े का ढेर बना दिया। अंधांधुल भू-जल के दोहन से जमीन में पानी गहरे चला गया। इसके कारण हैंडपंप भी सूखने लगे हैं। नतीजतन अजमेर शहर सहित जिले में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
इसी तस्वीर का दूसरा पहलू जलदाय विभाग की अनमोल पानी की बेकद्री के रूप में सामने आ रहा है। बीसलपुर से आ रही पाइप लाइन में आए दिन लीकेज से सैकड़ों-हजार लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है। ये स्थिति कोड़ में खाज के समान है। बीसलपुर से जलापूर्ति में कटौती के कारण इन दिनों जलदाय विभाग की ओर से तीन से चार दिनों के बीच जलापूर्ति की जा रही है। वहीं स्थिति ये है कि मार्टिंडल ब्रिज के नीचे पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी नाले में व्यर्थ बह जाता है।

Home / Ajmer / अजमेर : रिसाव का झोल, अमृत की बेकद्री, नहीं समझा मोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो