scriptCorona effect- लॉकडाउन में अटकी 72 करोड़ की शराब | Alcohol worth 72 crores stuck in lockdown | Patrika News
अजमेर

Corona effect- लॉकडाउन में अटकी 72 करोड़ की शराब

अवधिपार होने पर करोड़ों का माल नष्ट किया जाएगा, ट्रक चोरी के कारण सुरक्षा गार्ड तैनात
 

अजमेरApr 03, 2020 / 02:15 am

baljeet singh

Corona effect- लॉकडाउन में अटकी 72 करोड़ की शराब

file photo

अजमेर. राजस्थान में सप्लाई के लिए मार्च के तीसरे हफ्ते में विभिन्न कंपनियों से रवाना हुए अंग्रेजी शराब के सैकड़ों ट्रक लॉकडाउन के चलते राजस्थान वेबरीज निगम के सभी डिपो में अटक गए हैं। इनकी कीमत करीब 72 करोड़ रुपए है। इनकी सुरक्षा के लिए निगम के आबकारी निरोधक दल को लगाया गया है।
प्रदेश में राजस्थान वेबरीज निगम के कुल 40 डिपो हैं जहां कंपनियों से शराब और बीयर आती है। उसके बाद आबकारी विभाग के परमिट से इन्हें ठेकेदारों को सप्लाई किया जाता है। लॉकडाउन के बाद से डिपो में मदिरा से लदे 890 ट्रक अटके हुए हैं। एक ट्रक में लदे माल की औसत कीमत आठ लाख रुपए तक बतायी जाती है।
सूत्रों ने बताया कि बीयर की एक्सपायरी डेट छह माह की अवधि तक निर्धारित है। इस हिसाब से लॉकडाउन के कारण जिस ब्रांड की बीयर की एक्सपायरी डेट निकल चुकी होगी, उसे नष्ट किया जाएगा। ऐसी बीयर की कीमत करीब दो से ढाई करोड़ रुपए तक हो सकती है। जोधपुर डिपो से अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पिछले दिनों चोरी हो गया जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करायी गयी है। इस वजह से राजस्थान के सभी डिपो में 12 सुरक्षा गार्ड 24 घंटे तैनात किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो