Rekha: ‘एनिमल’ में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने सिर पर गिलास रख डांस किया था। उनका ये गाना ‘जमाल कुडू’ इंटरनेट पर वायरल हो गया था। मगर उनका ये सिग्नेचर डांस रेखा की फिल्म की कॉपी है। बॉबी देओल से पहले रेखा ने सिर पर गिलास रख डांस किया था।
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 देगी ‘अवतार-2’ को टक्कर, मेकर्स ने खेला बड़ा दांव, ऐसा करने वाली बनी पहली फिल्म
ये वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है। इसमें रेखा को देख लोग खुश हैं और उन्होंने कमेंट में मूवी का नाम भी बता दिया है। फिल्म थी बीवी हो तो ऐसी। इसी फिल्म से सलमान खान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यहां देखिए वीडियो :