scriptAssistant professor exam: 45 फीसदी अभ्यर्थी भी नहीं बैठे परीक्षा में | Assistant Professor exam: below 45 percent attendance in exam | Patrika News
अजमेर

Assistant professor exam: 45 फीसदी अभ्यर्थी भी नहीं बैठे परीक्षा में

संभागीय जिला मुख्यालयों पर हिंदी, कृषि एंटेमोलॉजी और होम साइंस (क्लोथ टेक्सटाइल) के प्रथम और द्वितीय पेपर हुए।

अजमेरSep 23, 2021 / 04:27 pm

raktim tiwari

rpsc assistant professor exam

rpsc assistant professor exam

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा जारी है। गुरुवार को संभागीय जिला मुख्यालयों पर हिंदी, कृषि एंटेमोलॉजी और होम साइंस (क्लोथ टेक्सटाइल) के प्रथम और द्वितीय पेपर हुए।
सुबह 10 से 12 बजे प्रथम और दोपहर 2 से द्वितीय पेपर हुआ। हिंदी के दोनों पेपर में उपस्थिति 32.5, होम साइंस (क्लोथ टेक्सटाइल) में 44.78 प्रतिशत उपस्थिति रही। कृषि एंटेमोलॉजी के दोनों पेपर में महज 24.11 प्रतिशत अभ्यर्थी बैठे। उदयपुर में सबसे कम 24 प्रतिशत तथा भरतपुर में सर्वाधिक 61.90 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। आगामी 9 अक्टूबर तक विषयवार ऐच्छिक विषयों के पेपर होंगे।
पंजीकृत-परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी

हिंदी-22 हजार 605: उपस्थित 7313, अनुपस्थित-15294

होम साइंस (क्लोथ टेक्सटाइल)-297: उपस्थिति-133, अनुपस्थिति-164
कृषि एंटेमोलॉजी-112: उपस्थिति-27, अनुपस्थित-85

अभिभावक खो चुके विद्यार्थियों को रियायत

अजमेर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अभिभावकों को खो चुके विद्यार्थियों को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने रियायत दी है। विवि ऐसे विद्यार्थियों को कैंपस में संचालित पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क प्रवेश देगा। इनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।विश्वविद्यालय में कला, वाणिज्य, विज्ञान, मैनेजमेंट, ललित कला, सामाजिक विज्ञान, विधि, शिक्षा और अन्य संकायों के पाठ्यक्रम संचालित हैं।

Home / Ajmer / Assistant professor exam: 45 फीसदी अभ्यर्थी भी नहीं बैठे परीक्षा में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो