scriptcbse: स्टूडेंट्स नहीं ला सकेंगे मोबाइल और केलक्यूलेटर | cbse: Mobile and calculator not allow in exam | Patrika News

cbse: स्टूडेंट्स नहीं ला सकेंगे मोबाइल और केलक्यूलेटर

locationअजमेरPublished: Feb 20, 2020 08:29:46 am

Submitted by:

raktim tiwari

बोर्ड ने विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर सामग्री से जुड़े निर्देश जारी किए हैं।

cbse exam 2020

cbse exam 2020

अजमेर. सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के दौरान विद्यार्थी मोबाइल, केलक्यूलेटर और अन्य सामान नहीं ला सकेंगे। बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।

दसवीं और बारहवीं के मुख्य विषयों के पेपर अगले सप्ताह से शुरू होंगे। बोर्ड ने विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर सामग्री से जुड़े निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें

पावरलूम उद्योग : पैकेज का ‘आक्सीजन ’ मिले तो फिर से लौटगा दम!

ला सकेंगे ये सामान
-प्रवेश पत्र-स्कूल का परिचय पत्र
-पारदर्शी पाउच, ज्योमेट्री-पैंसिल बॉक्स, नीला जैल अथवा साधारण पैन, राइटिंग पैड, रबर-मेट्रो कार्ड, बस पास

यह भी पढ़ें

Ajmer : सर्दी में 48 घंटे में जलापूर्ति तो गर्मी में हालात बिगडऩा तय

इन सामान पर पाबंदी
-मोबाइल, केलक्यूलेटर, पैन डिवाइस, लॉग टेबल, इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस
-वॉलेट/पर्स, गैजेट, हैंडबैग और अन्य
-खाने की पैक या खुली सामग्री
यह भी पढ़ें

Rajasthan Assembly : अस्थि रोग विभाग महज 6 चिकित्सकों के भरोसे

गुप्ता ने संभाला सचिव का पदभार

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त सचिव आशीष गुप्ता ने पदभार संभाल लिया। उन्होंने अध्यक्ष दीपक उप्रेती सहित सदस्यों और अधिकारियों से मुलाकात की। इससे पहले उप सचिव एन. के. सारस्वत, बी. एल. खटीक, अजय सिंह चौहान, सहायक सचिव पी. पी. अग्रवाल, सुशील भटनागर, राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष दयाकर शर्मा, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष प्रवीण मीणा अशोक शर्मा, रामदयाल मीणा, भंवरलाल मेहरड़ा, धर्मेन्द्र कुमावत, विरेंद्र सिंह, सत्यनारायण शर्मा, संजय गुप्ता और अन्य ने उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें

Crime News : उसे पता भी नहीं चला और चलती बस में हो गए 16 हजार रुपए पार……


जयपाल हो चुकी हैं रिलीव

पूर्व सचिव रेणु जयपाल हाल में रिलीव हुई थी। गुप्ता को संयुक्त सचिव नीतू यादव ने विधिवत कार्यभार सौंपा। मालूम हो कि जयपाल का तबादला राजस्व मंडल में रजिस्ट्रार पद पर हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो