scriptतुरन्त जमा कराएं फीस, वरना लिस्ट से हट सकता है आपका नाम | College Admission: fill online fees till 25th june | Patrika News
अजमेर

तुरन्त जमा कराएं फीस, वरना लिस्ट से हट सकता है आपका नाम

इनमें बीए, बीएससी और बी.कॉम के रेग्यूलर और ऑनर्स कोर्स शामिल हैं।

अजमेरJun 18, 2019 / 09:39 am

raktim tiwari

mission college admission

mission college admission

अजमेर. प्रदेश के स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेज में फस्र्ट ईयर में प्रवेश जारी हैं। प्रवेश सूची जारी हो चुकी है। कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय की सूचियों के अनुसार स्टूडेंट्स फीस जमा कराने में जुटे हैं। ई-मित्र पर फीस 25 जून तक जमा हो सकेगी।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, सोफिया कॉलेज में कट ऑफ लिस्ट हाल में जारी हुई थी। इनमें बीए, बीएससी और बी.कॉम के रेग्यूलर और ऑनर्स कोर्स शामिल हैं। इसके अनुरूप कॉलेज में प्रथम वर्ष कला, वाणिज्य, विज्ञान के नियमित और सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स में दाखिले होंगे।
मूल दस्तावेजों की हुई जांच

कॉलेज में मूल दस्तावेजों की जांच भी की गई। विद्यार्थियों के आयुक्तालय से प्राप्त बधाई पत्र, अपलोड किए फार्म की हार्ड कॉपी, मूल टीसी/सीसी, बारहवीं कक्षा की मूल अंकतालिका, दसवीं की अंकतालिका की फोटो प्रति देखी गई। इसके अलावा मूल जाति प्रमाण पत्र और फोटो कॉपी और बोनस संबंधित मूल प्रमाण और फोटो कॉपी की भी जांच हुई।
फीस 25 जून तक

जिन स्टूडेंट्स के नाम पहली लिस्ट में आ चुके हैं, वे 25 जून तक ई-मित्र पर फीस जमा करा सकेंगे। फीस जमा होने के बाद 26 जून को फाइनल एडमिशन लिस्ट लगाई जाएगी। इन स्टूडेंट्स की क्लास 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इस बार कॉलेज शिक्षा निदेशालय 1 जुलाई से ही पढ़ाई की शुरुआत कर देगा। इसके चलते ही पहली बार फार्म भरने की तिथि आगे नहीं बढ़ाई गई है।

Home / Ajmer / तुरन्त जमा कराएं फीस, वरना लिस्ट से हट सकता है आपका नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो