scriptCrime: पुलिस ने दबोचा मोबाइल और पर्स स्नेचर को | Crime: Mobile and purse snatcher arrest | Patrika News
अजमेर

Crime: पुलिस ने दबोचा मोबाइल और पर्स स्नेचर को

आरोपी ने कई जगह वारदात करना कबूला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अजमेरJan 25, 2020 / 05:40 pm

raktim tiwari

mobile snatcher

mobile snatcher

अजमेर. राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल और पर्स उड़ाने वाले दो आरोपियों को क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने कई जगह वारदात करना कबूला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें

Pushkar News: फोटोग्राफी में मशगूल जर्मन पर्यटक का पर्स छीना

क्रिश्चयनगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि आनंद नगर निवासी अजय गुप्ता ने 24 जनवरी को शिकायत दी थी। उसने बताया कि वह रात्रि 9 बजे कॉलोनी में पैदल घूम रहा था। उसके हाथ में मोबाइल भी था। इस दौरान स्कूटी पर आए दो युवक झपट्टा मारकर मोबाइल ले उड़े। मोबाइल और पर्स उड़ाने की कई वारदातों के चलते पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशनुसार विशेष टीम का गठन किया गया।
यह भी पढ़ें

सीएए का विरोध : कलक्टर को ज्ञापन देने पर अड़े, खड़े रहे अतिरिक्त जिला कलक्टर

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक करने के अलावा अभय कमांड सेंटर के कैमरों की जांच की। इसके आधार पर विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालकों को स्कूटी सहित निरुद्ध किया गया। टीम में उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक हनुमानसिंह, भगवानसिंह, गोपाल गोरा, मुकेश सारण, सुरेश, गजेंद्र मीणा, संजय और सुमेर शामिल थे।
कबूली यह वारदात
-19 जनवरी को क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के निकट पैदल जाती युवती का मोबाइल छीनकर फरार
-20 जनवरी को पायलट नगर सेंट स्टीवंज चौराहा पर महिला का पर्स छीनकर फरार
-21 जनवरी को डायग्नोस्टिक सेंटर के पास स्कूटी सवार महिला से पर्स छीनकर फरार
-16 जनवरी को पंचशील स्थित मॉल के पास स्कूटी पर सवार युवती का पर्स छीनकर फरार
-वैशाली नगर स्थित एक स्कूल के निकट युवती का मोबाइल छीनकर फरार
-23 जनवरी एक मॉल के पास महिला का पर्स और आनंद नगर से मोबाइल छीनकर फरार
वारदात का तरीका
विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक स्कूटी से रैकी करते हैं। अकेले व पैदल चलते युवक/युवतियों को चिन्हित कर मौका मिलते ही मोबाइल-पर्स छीनकर फरार हो जाते हैं।

Home / Ajmer / Crime: पुलिस ने दबोचा मोबाइल और पर्स स्नेचर को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो