अजमेर

Death: पैर फिसलने से कुएं में गिरी युवती, डूबने से मौत

पुलिस को शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले के जांच गंज था रामावतार कर रहे हैं।

अजमेरNov 30, 2019 / 10:51 am

raktim tiwari

dead body

अजमेर. हाथीखेड़ा गांव में शनिवार को कुएं में डूबने (drop in well ) से युवती की मौत हो गई। सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया। बाद में शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस (police) मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

ढोला-मारू के जिले में रोज हो रही कोर्ट मैरीज, टूट रहे जाति और धर्म के बंधन

हाथीखेड़ा गांव में सुबह कुछ लोग कुएं के पास गए। यहां उन्हें एक लाश तैरती दिखाई दी। सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोर (swimmer) की मदद से लाश को कुएं से बाहर निकाली। इसकी शिनाख्त टीना रावत (19) पुत्री जयसिंह के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें

RPSC: जेल से काउंसलिंग के लिए पहुंचा आरोपी, बनना चाहता है शिक्षक

पैर फिसलने से गिरी…

मृतका टीना के परिजन ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन कई घरों में गाय-भैंस का दूध (milk business) देने जाती थी। शनिवार सुबह भी वह दूध की बाल्टी लेकर जा रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई। काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची। इधर-उधर तलाशने (search) पर उसका शव कुएं में नजर आया। यहां डूबने से उसकी मृत्यु (death) हो गई। उधर युवती के कुएं में गिरने अथवा सुसाइड को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस को शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले के जांच गंज था रामावतार कर रहे हैं।
Read More: Traffic In Ajmer: अजमेर में वन-वे ट्रेफिक, एसपी निकले व्यवस्था देखने

रेलवे में कार्यरत हैं पिता
जयसिंह मदार स्थित रेलवे (railway) के इलेक्ट्रिक डिवीजन में कार्यरत हैं। उनके तीन संतान हैं। इसमें मृतका टीना सहित एक पुत्र और पुत्री शामिल है। टीना बारहवीं कक्षा पास थी। वह फिलहाल कॉलेज और अन्य कहीं नहीं पढ़ रही थी। उसकी मृत्यु की खबर मिलते ही समूचा गांव (village) शोक में डूब गया। उसके माता-पिता और बहन भाई रोते-बिलखते नजर आए।

Home / Ajmer / Death: पैर फिसलने से कुएं में गिरी युवती, डूबने से मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.