अजमेर

drinking water : कटौती से छुटकारा अजमेर को मिलेगा 48 घंटे में पानी

विभाग ने पानी का भंडारण करना शुरू कर दिया। पम्प और अन्य संसाधनों से स्टोरेज टैंक भरे जाएंगे। इसके बाद जलापूर्ति प्रारंभ की जाएगी।

अजमेरAug 22, 2019 / 08:21 am

raktim tiwari

bisalpur water supply in ajmer

रक्तिम तिवारी/अजमेर. दस महीने से कटौती (water curtail )झेल रहे लोगों को बीसलपुर बांध (bisalpur dam) से 48 घंटे में जलापूर्ति (water supply) मिलेगी। जयपुर से विभाग को मंजूरी (approval) मिल गई। इसके साथ ही विभाग (phed) ने पानी का भंडारण (water storage) करना शुरू कर दिया। पम्प (pumps) और अन्य संसाधनों से स्टोरेज टैंक भरे जाएंगे। इसके बाद जलापूर्ति प्रारंभ की जाएगी।
पिछले साल कम बरसात (low rainfall) के चलते बीसलपुर बांध (bisaplur dam) खाली रह गया था। इसके चलते विभाग ने बीते वर्ष सितंबर-अक्टूबर से ही 72 घंटे के अंतराल (water crisis) में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी थी। 1 से 18 अगस्त तक हुई ताबड़तोड़ बारिश (heavy rain in ajmer) से बांध का गेज 315.50 आरएल पहुंच गया। शहर को 48 घंटे में जलापूर्ति (drinking water supply) को लेकर सरकार और जलदाय विभाग (phed) पिछले दो दिन मशक्कत में जुटे रहे।
read more: student union election: मिल जाए साथ तो गुजर जाएगा ये कारवां….

48 घंटे में मिलेगा पानी….
दो दिन लगातार जयपुर में अतिरिक्त मुख्य सचिव (additional chief seceratary) सहित जलदाय विभाग के अधिकारियों की सिर्फ बैठक के दौर चले। शहर में विरोध के चलते तत्काल आलाधिकारियों ने 48 घंटे में जलापूर्ति (water supply) के आदेश भेज दिए।
read more: Sonakshi sinha: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने किया फैन्स को निराश

शुरु किया पानी का स्टोरेज
जलदाय विभाग पानी के स्टोरेज (water storage) में जुट गया है। एसआर टैंक-7 सहित अन्य जगह पेयजल के भंडारण की कवायद शुरू हो गई है। इनके लिए पम्प की जांच (pump testing) शुरू हो गई है। बीसलपुर बांध से मिलने वाली पानी केकड़ी (kekri), सरवाड़ (sarwar), गोयला (goyla), नसीराबाद (nasirabad) होता हुआ अजमेर (ajmer) पहुंचता है। लिहाजा विभाग 48 घंटे सप्लाई (48 hours supply)के अनुरूप पर्याप्त भंडारण करेगा। इसके लिए 315 एमएलडी पानी (315 MLD Water) की जरूरत पड़ेगी। लिहाजा विभाग ने तत्काल कवायद शुरू कर दी है।
read more: हौसले बुलंद : जान जोखिम में डाल बच्चे पकड़ रहे मछलियां – देखें तस्वीरें

उच्च स्तर से पानी सप्लाई बढ़ाने केआदेश मिल गए हैं। इसके लिए 315 एमएलडी पानी की जरूरत है। पानी का स्टोरेज शुरू हो किया गया है। जैसे ही उचित मात्रा में पानी उपलब्ध होगा सप्लाई शुरू हो जाएगी।
पी.एल. वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलदाय विभाग

Home / Ajmer / drinking water : कटौती से छुटकारा अजमेर को मिलेगा 48 घंटे में पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.