scriptजिले की 71 ग्राम पंचायतों की चुनावी कवायद शुरू | Electoral exercise of 71 gram panchayats of the district begins | Patrika News
अजमेर

जिले की 71 ग्राम पंचायतों की चुनावी कवायद शुरू

-ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग ने जिला कलक्टरों से मांगा ब्यौरा

अजमेरAug 02, 2020 / 09:36 pm

bhupendra singh

अजमेर. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने सभी जिला कलक्टरों से जिलों में चुनाव panchayat chunav करवाए जाने वाली ग्राम पंचायतों gram panchayats की सूचना मांगी है। जिले की 71 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है लेकिन कोविड-19 के कारण चुनाव प्रक्रिया अटक गई है। इनमें पंचायत समिति सरवाड़ की सर्वाधिक 26 ग्राम पंचायतें हैं, जबकि केकड़ी की 22 तथा पंचायत समिति सावर की 21 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। पीसांगन व अजमेर (ग्रामीण) की एक-एक ग्राम पंचायत में भी चुनाव होने हैं।
जिले में 11 पंचायत समितियों में से नौ में चुनाव हो चुके हैं। कुल 325 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें से इनमें 245 के चुनाव हो चुके हैं। जबकि 71 ग्राम पंचायतों में चुनाव बाकी हैं। श्रीनगर की 1 तथा अजमेर ग्रामीण की 9 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 22 जनवरी 2021 तक है।
यहां होने हैं चुनाव

पंचायत समिति सरवाड़-सराना, कल्याणपुरा, शेरगढ़, सातोलाव, जोताया, हरपुरा, गोयला, शोकलिया, ताजपुरा, भगवानपुरा, खीरिया, केबानिया, बिड़ला, फतेहगढ़, जडाना, सूपा, हिंगोनिया, टांटोटी, सायला, श्यार, चांदमा, अरवड़, सदापुर, सुनारिया,भाटोलाव तथा गोपालपुरा।

केकड़ी
-बघेरा, भराई, भीभड़ावास, देवगांव, जूनिया, कालेड़ा, कालेड़ा कृष्णगोपाल, कणोज, खवास, लसाडिय़ा, मेवदाकलां, मोकालिया, प्रान्हेड़ा, सलारी, सरसड़ी, कोहड़ा, निमोद, नायकी, मालाखंड, लल्लाई व ग्राम पंचायत रामपाली।

सावर

-सावर, टांकावास, गिरवरपुरा (नापाखेड़ा), पारा, पीपलाज, कालेड़ा कंवरजी, मेहरूकलां, कुशायता, धूंधरी, घटियाली, गोरधा, गुलगांव, चीतिवास, आलोली, बाजटा, भंडारका, आमली, सदारी, नयागांव मीणा, बाढ़ का झोपड़ा।

Home / Ajmer / जिले की 71 ग्राम पंचायतों की चुनावी कवायद शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो