scriptनई जिंदगी: खिलखिलाने लगी 9 माह की भावना | Heart operation | Patrika News
होशंगाबाद

नई जिंदगी: खिलखिलाने लगी 9 माह की भावना

दिल का ऑपरेशन, गरीब पिता के पास नहीं थे रुपए

होशंगाबादApr 13, 2018 / 02:26 pm

poonam soni

jila hospital
होशंगाबाद. बाबई के रजौन गांव की नौ माह की भावना कीर के दिल में जन्म से ही छेद था। उसके खेतीहर मजदूर पिता माखन कीर के पास इतने रुपए नहीं थे कि वह उसका उपचार करा सके। मुख्यमंत्री बाल ह्दय उपचार योजना मददगार साबित हुई। योजना के तहत भावना का सफल ऑपरेशन हुआ। इसके बाद अब वह खिल लिखाने लगी है। भावना को जन्म के समय से ही शारीरिक पीड़ा होने लगी थी। वो कभी भी काली या पीली पड़ जाती थी। बेतहाशा रोती थी। भावना के माता पिता को प्रारंभ में समझ नही आया कि बच्ची इतना क्यों रोती है। फिर परिवारजनो एवं पड़ोसियों की समझाईश से भावना के माता-पिता ने उसे बाबई के अस्पताल में ले जाकर उसका चैकअप कराया। चिकित्सको ने उन्हें जिला चिकित्सालय में जांच हेतु भेजा। यहां पाया गया कि भावना के दिल में छेद है। आपरेशन के लिए एस्टीमेट बनाया गया और योजना से दिल के ऑपरेशन के लिए एक लाख 74 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की हुई। बंसल अस्पताल भोपाल में सफल ऑपरेशन हुआ।
नाबालिग से गैंगरेप मामले के तीन आरोपियों को जेल
सिवनी मालवा. नाबालिग से गैंगरेप और अपहरण कर देह व्यापार कराने के मामले के चार आरोपियों को गुरुवार को जिला विशेष न्यायालय में पेश किया। होशंगाबाद अजाक थाने के डीएसपी एसके सिंह ने बताया की घनश्याम पिता हरिशंकर रघुवंशी उम्र 26 वर्ष निवासी बेराखेडी सिवनी मालवा, पवन रघुवंशी पिता रमेशचंद्र रघुवंशी निवासी ग्राम तोरनिया सिवनी मालवा, विकास माथुर पिता शिवाजी माथुर उम्र 35 वर्ष निवासी अल्कापुरी रतलाम, जानू उफऱ् सत्तार मियां निवासी चन्दन नगर इंदौर को होशंगाबाद की जिला विशेष न्यायालय में पेश किया। यहां से तीन आरोपी घनशयाम, पवन, सत्तार मियां को 15 दिन की ज्यूडीशियल रिमांड पर जेल भेजा है। चौथे आरोपी रतलाम के विकास माथुर पिता शिवाजी माथुर निवासी अल्कापुरी रतलाम को 19 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं मुंबई के विरार निवासी रसूल मियां अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

Home / Hoshangabad / नई जिंदगी: खिलखिलाने लगी 9 माह की भावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो