scriptGreen Diwali: सतरंगी होगी दिवाली, बाजार में आए ग्रीन पटाखे | Green Diwali: Green crackers for sale in market | Patrika News
अजमेर

Green Diwali: सतरंगी होगी दिवाली, बाजार में आए ग्रीन पटाखे

पिछले साल कोरोना संक्रमण के बाद से मायूस व्यवासाइयों के चेहरे पर भी रौनक बढ़ गई है। उन्हें दिवाली तक अच्छी खरीददारी की उम्मीद है।

अजमेरOct 20, 2021 / 05:36 pm

raktim tiwari

green crackers for diwali

green crackers for diwali

रक्तिम तिवारी/अजमेर. फेस्टिवल सीजन में बाजारों में रौनक बढ़ रही है। इस बार दिवाली पर सतरंगी नजारे दिखेंगे। राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार बाजार में ग्रीन पटाखे बिक्री के लिए पहुंच गए हैं। पिछले साल कोरोना संक्रमण के बाद से मायूस व्यवासाइयों के चेहरे पर भी रौनक बढ़ गई है। उन्हें दिवाली तक अच्छी खरीददारी की उम्मीद है।
राज्य सरकार ने एनसीआर को छोड़कर राज्य के सभी शहरों-ग्रामीण इलाकों में दिवाली पर रात्रि 8 से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे चलाने की छूट दी है। इसके अलावा गुरुपर्व, क्रिसमस और नववर्ष पर भी पटाखे चलाए जाएंगे।
पटाखों में क्यूआर कोड

शहर के बाजारों में ग्रीन पटाखे बिक्री के लिए पहुंच गए हैं। खासतौर पर इस बार पैकेट पर क्यूआर कोड भी दिया गया है। ताकि खरीददारी को उसकी क्वालिटी मालूम हो। इनमें जमीन चक्कर, फुलझडिय़ां, रोशनी, अनार, तीन रंगों वाली पैंसिल, सुतली बम, रॉकेट, सतरंगी रोशनी, टिकिया और अन्य पटाखे शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो