अजमेर

Heavy Rain In Ajmer:अजमेर में फिर मानसून मेहरबान

अजमेर (ajmer)में पौन घंटे झमाझम पानी बरसा। रूपनगढ़, किशनगढ़, भिनाय सहित अन्य इलाकों में भी तेज बरसात (barsat)हुई। रामसर के समीप मोरझड़ी गांव में बिजली गिरने से किशोर की मृत्यु हो गई।

अजमेरAug 30, 2019 / 06:18 pm

Jai Makhija

अजमेर में शुक्रवार को तेज बारिश के बाद शहर मैं कहीं जगह सड़कों पर पानी भर गया मेडिकल कॉलेज के बाहर सड़क पर भरे पानी से निकलते वाहन।

अजमेर. जिले में शुक्रवार को कहीं झमाझम तो कहीं हल्की बरसात का दौर चला। अजमेर में पौन घंटे झमाझम पानी बरसा। रूपनगढ़, किशनगढ़, भिनाय सहित अन्य इलाकों में भी तेज बरसात हुई। रामसर के समीप मोरझड़ी गांव में बिजली गिरने से किशोर की मृत्यु हो गई।(heavy rain)
अजमेर में शाम 4 बजे से ताबड़तोड़ बरसात हुई। शहर(ajmer) के निचले इलाकों, सडक़ों और बाहरी क्षेत्रों-सडक़ों पर पानी(water) भर गया। पौन घंटे चली बरसात से समूचा शहर तरबतर हो गया। इसी तरह किशनगढ़ में दोपहर 3.45 बजे तेज बरसात हुई। इससे कई जगह सडक़ों पर पानी भर गया। रूपनगढ़ में भी बरसात ने भिगोया। भिनाय के कनेईकलां में दोपहर 12 बजे झमाझम पानी बरसा। गांव के नया तालाब में पानी की आवक हुई। भिनाय में भी बरसात का दौर चला। यहां औसत से ज्यादा बरसात हो चुकी है।
बिजली गिरने से किशोर की मौत
रामसर के निकट मोरझड़ी गांव में तेज गर्जना से बिजली गिर पड़ी। यहां महेंद्र जाट पशु चरा रहा था। इसी दौरान बिजली गिरने से वह झुलस गया। इससे महेंद्र की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध : पानी की आवक तेज, अब चार गेट खोले

यह भी पढ़ें

फिर गरजे-बरसे मेघ,कई जगह भरा पानी

यह भी पढ़ें

Drinking water : अजमेर में नहीं कोई कटौती, मिलेगा सबको भरपूर पानी

Home / Ajmer / Heavy Rain In Ajmer:अजमेर में फिर मानसून मेहरबान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.