scriptअफवाहों पर ध्यान नहीं दें,उपभोक्ता बिल जमा करवाएं: एमडी | Ignore rumors, submit consumer bills: MD | Patrika News
अजमेर

अफवाहों पर ध्यान नहीं दें,उपभोक्ता बिल जमा करवाएं: एमडी

सरकार ने बिल माफ नहीं किए हैं,31 मई तक स्थगित किए है
अजमेर डिस्कॉम

अजमेरMay 10, 2020 / 09:39 pm

bhupendra singh

Ajmer Discom

Ajmer Discom:

अजमेर. कोराना वायरस coronavirus के कारण लॉक डाउनlockdown के चलते राज्य सरकार ने अप्रेल व मई में जारी होने वाले कृषि व 150 यूनिट तक प्रति माह उपभोग वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिल bills भुगतान को 31 मई तक के स्थगित किया है। बिल माफ नहीं किए गए हैं। ये उपभोक्ता consumer 31 मई तक जितनी राशि का भुगतान करते हैं तो उन्हें उस राशि की 5 प्रतिशत राशि के बराबर रिबेट आगामी माह में दी जाएगी। विद्युत उपभोक्ता सोश्यल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से चल रही भ्रामक खबर पर ध्यान नहीं दें। अपना बिल ऑनलाइन माध्यमों सेजमा करवाएं। उपभोता 31 मई से पूर्व अपना बिल जमा करवाएं और 5 प्रतिशत की छूट का लाभ लें। उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा करवाने पर ही विद्युत तंत्र को निरंतर चलाया जा सकता है। सभी को मिलकर सहयोग करना होगा। अजमेर विद्युत वितरणनिगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी का कहना है कि कुछ सोश्यल मीडिया पर यह भ्रामक Ignore खबर चल रही है कि सरकार ने बिल माफ कर दिए हैं। उपभोक्ता इस को लेकर फोन भी कर रहे हैं।मैं यह स्पष्ट करता हूं कि सरकार ने बिल माफ नहीं किए हैं, उपभोक्ता को बिल जमा करवाना होगा।यहां से प्राप्त कर सकते हैं बिलबिल प्राप्त करने हेतु अजमेर विद्युत वितरण निगम की वेबसाइट के द्वारा प्राप्त कर सकते है या 7065051222 पर मेसेज कर भी प्राप्त कर सकते हैं।
बढ़ गई हैं परेशानियां

लॉक डाउन के कारण निगम की माली हालत खस्ता है। देनदारियों व बैंकों का कर्जा चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न बैंकों से लिए गए कर्ज का 276 करोड़ का ब्याज नहीं चुकाया जा सका। डिस्कॉम केवल 19 करोड़ रुपए ही ब्याज दे सका। निगम प्रतिदिन आरआरवीपीएन को प्रतिदिन ढाई करोड़ रुपए का भुगतान करता है। जबकि निगम प्रतिमाह 45 करोड़ रुपए अपने 15 हजार कर्मचारियों अधिकारियों की तनख्वाह पर भी खर्च करता है। बिल जमा नहीं होने से निगम की परेशानियां बढ़ गई हैं।

Home / Ajmer / अफवाहों पर ध्यान नहीं दें,उपभोक्ता बिल जमा करवाएं: एमडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो