अजमेर

Impounding: बच्ची संग मकान कुर्क करने वाली कंपनी के दो मैनेजर गिरफ्तार

उपखंड अधिकारी अंजु शर्मा और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा को निलंबित किया था।

अजमेरFeb 17, 2020 / 07:54 am

raktim tiwari

police arrest manager

अजमेर/रूपनगढ़. रूपनगढ़ के समीप कांस्या की ढाणी में मकान की सीज कार्रवाई में दस माह की बालिका को भी ताले में बंद करने का मामले में जांच जारी है। पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी के दो मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा कंपनी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

एडीए और स्मार्ट सिटी के तहत कॉलोनियों में विकसित किए जाएंगे पार्क

निजी फाइनेंस कम्पनी की ओर से रूपनगढ़ के समीप कांस्या की ढाणी में मकान को सीज की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान दस माह की बालिका को भी ताले में बंद कर दिया गया। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कार्मिक विभाग ने रूपनगढ़ उपखंड अधिकारी अंजु शर्मा और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा को निलंबित किया था।
यह भी पढ़ें

नौकरी के नाम पर डेढ़ करोड़ बेरोजगारों से वसूला 5 अरब रुपए परीक्षा शुल्क

फाइनेंस कम्पनी मैनेजर
गिफ्ताररूपनगढ़ की कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रीति रत्नू ने बताया कि पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी के रिलेशनशिप मैनेजर जगतपुरा जयपुर निवासी रमन दत्ता (50) पुत्र दरियाई लाल और असिसटेंट मैनेजर मून्डली किशनगढ़ रेनवाल निवासी भागचंद जाट पुत्र अर्जुनलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कम्पनी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

एसडीएम के निलंबन विरोध में गिरदावर-पटवारी संघ ने खोला मोर्चा

Read More: गाजे बाजे से निकाली दीक्षार्थी की बिन्दौरी, उमड़ा जनसैलाब

प्रीति रत्नू को सौंपा प्रभार
पुलिस अधीक्षक ने बांदरसींदरी थाना प्रभारी प्रीति रत्नू को रूपनगढ़ थाने का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। रत्नू ने निलंबित थानाधिकारी बेड़ा के स्थान पर कार्यभार संभाल लिया है। वे नए थानाधिकारी की तैनाती तक कामकाज देखेंगी।
Read More: सफर में परेशानी झेल रहे यात्रियों को राहत मिलेगी, रोडवेज के बेडे में बढ़ेगी नई पांच रोडवेज

Read More: ईजी ऑफ लिविंग इंडेक्स से शहर की ताकत व कमजोरी के आंकलन में मिलेगी मदद

Home / Ajmer / Impounding: बच्ची संग मकान कुर्क करने वाली कंपनी के दो मैनेजर गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.