scriptInnovation: अब कॉलेज में करें भर्ती परीक्षाओं की फ्री-कोचिंग | Innovation: Free coaching for recruitment exams in colleges | Patrika News
अजमेर

Innovation: अब कॉलेज में करें भर्ती परीक्षाओं की फ्री-कोचिंग

कॉलेज शिक्षा निदेशालय के ज्ञानसुधा कार्यक्रम के तहत। सप्ताह में दो बार होगी क्लास।

अजमेरJun 15, 2021 / 08:25 am

raktim tiwari

recruitment coaching in ajmer

recruitment coaching in ajmer

अजमेर.

ज्ञानसुधा कार्यक्रम के तहत कॉलेज विद्यार्थी और प्रतिभागी प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कर सकेंगे। इसके लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय प्रत्येक बुधवार और शनिवार को ऑनलाइन लाइव सत्र का आयोजन करेगा।

आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि यू-ट्यूब पर ज्ञानसुधा चैनल कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इसमें 19 हजार से अभ्यर्थी जुड़े हुए हैं। ऑनलाइन लाइव कक्षाओं में अखिल भारतीय सेवाओं, राज्य प्रशासनिक सेवा, सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा, अध्यापक भर्ती परीक्षा, बैंकिंग सेवा तथा अनेक अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुविधा उपलब्ध होगी। इन कक्षाओं का लाभ कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अभ्यर्थी भी उठा सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कॉलेज शिक्षक और विशेषज्ञ स्वैच्छिक आधार पर योगदान दे रहे हैं।
यूं चलेगा कार्यक्रम
प्राचार्य डॉ. प्रतिभा यादव ने बताया कि परीक्षाओं के लिए टिप्स, साक्षात्कार की तैयारी, सम-सामायिकी, सामान्य ज्ञान, विषय विशेष, समसामयिकी, पैनल और कॅरियर चर्चा, परीक्षा विशेष केन्द्रित सत्र होंगे। विद्यार्थी-प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। पहला सत्र 16 जून को होगा। इसमें कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रतियोगी परीक्षा तैयारी, शासन सचिव नवीन जैन मोटिवेशन और सफलता पर व्याख्यान देंगे। प्रति सप्ताह यह कार्यक्रम केवल बुधवार एवं शनिवार दोपहर 3.30 से शाम 5 बजे तक होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो