scriptरीट परीक्षा के चलते जिले में बंद रहेगा इंटरनेट | Internet will be closed in the district due to reet exam | Patrika News
अजमेर

रीट परीक्षा के चलते जिले में बंद रहेगा इंटरनेट

संभागीय आयुक्त ने जारी किए आदेश

अजमेरSep 25, 2021 / 09:43 pm

bhupendra singh

REET : भोपाल-अजमेर-भोपाल के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

REET : भोपाल-अजमेर-भोपाल के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

अजमेर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, रीट-2021 के दौरान गोपनीयता बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 2021 का आयोजन 26 सितम्बर को दो पारियों में किया जाएगा। अजमेर जिले में यह परीक्षा 179 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा की प्रथम पारी सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस दौरान फेक न्यूज, दुर्घटना की अफ वाहों, पेपर लीक की अफ वाहों से बचने, कानून एवं शांति व्यवस्था तथा गोपनीयता बनाए रखने के लिए अजमेर जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा जाएगा। जिले में इस दौरान इंटरनेट आधारित 2 जी, 3 जी, 4 जी, डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया पर 26 सितम्बर को प्रात: 6 बजे से सायं 6 बजे तक अस्थाई रूप से सेवाओं को निलम्बित करने के लिए संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने आदेश जारी किए है। इस दौरान लैंडलाइन एवं मोबाईल फ ोन पर वॉयस कॉल तथा लेंडलाइन ब्राडबेंड एवं लीजलाइन डाटा की सेवाएं यथावत रहेगी।
रीट परीक्षा 2021: रोडवेज ने लगाई कर्मचारियों की ड्यूटी
अजमेर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ,रीट: 2021 के दौरान यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए रोडवेज द्वारा कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अजमेर आगार के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। प्रात: 6 बजे से ही ये कर्मचारी निर्धारित बस स्टैडों पर उपस्थित रहेंगे। इनके द्वारा संबंधित कार्यपालक मजिस्ट्रेट के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी। अजमेर बस स्टैंड के कंट्रोल रूम पर रामेश्वर चौधरी, भंवर सिंह राठौड़, राजेन्द्र सिंह रावत,हजारी लाल चौधरी, बनवारी जांगिड, बनवारी शर्मा, जितेन्द्र पारीक एवं तुकाराम शर्मा, किशनगढ़ पुराना बस स्टैंड पर, बृजराज सिंह एवं हनुमान प्रसाद तथा आर.के.पाटनी नया बस स्टैंड किशनगढ पर गुलाब सिंह, रमेश कुमार एवं भोजराज कालरा को नियुक्त किया गया है।

Home / Ajmer / रीट परीक्षा के चलते जिले में बंद रहेगा इंटरनेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो