scriptजयपुर मंडी: खाद्य जिंसों के थोक बाजार भाव | jaipur mandi 14 September | Patrika News
अजमेर

जयपुर मंडी: खाद्य जिंसों के थोक बाजार भाव

मंडी अपडेट
 

अजमेरSep 14, 2020 / 11:18 pm

Amit

अजमेर/जयपुर. स्थानीय मंडियों में विभिन्न जिंसों के थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे।
ब्रांडेड देशी घी- कृष्णा 6300 धौलपुर फ्रेश 5950, बिलौना 5750, डेयरी फ्रेश 5725, महान 6165, श्रीसरस 5775, गोकुल 5650 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति घी अशोका 1180 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड।
सरसों तेल- ज्योति किरण 1880, कबीरा 2025, नेताजी 2010 रुपए प्रति 15 किलो।
सोयाबीन रिफाइंड तेल- दीपज्योति 1510, नेताजी 1540 रुपए प्रति 15 लीटर।
मूंगफली रिफाइंड तेल- नेताजी 2275, कबीरा 2325 रुपए प्रति 15 लीटर।
मूंगफली फिल्टर तेल- स्वदेशी 2240 रुपए प्रति 15 किलो।
चक्की आटा- नमस्कार 1190 रुपए प्रति 50 किलो जीएसटी पेड।
बेसन- अरावली 1700 रुपए प्रति 25 किलो।
किराना- मधुबाला अजवायन 225, मधुबाला पोस्तदाना 1250, पोहा लाल गणेश 46, पोहा मधुबाला 48 रुपए प्रति किलो। ओमशक्ति खोपरा पाउडर 4800 रुपए प्रति 25 किलो।
ब्रांडेड पशु आहार- ग्वाला डायमंड 2150, महाराजा सुपर 2250, महाराजा मोहनभोग 2200, महाराजा राजभोग 2100, आशीर्वाद गोल्ड 2050, एस्सार मिल्क स्पेशल 2200 रुपए प्रति क्विंटल।
अनाज-दालें – गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 1710, काला चना जयपुर मिल डिलीवरी 5200, चना दाल मीडियम 6225, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 5475, मूंग मोगर 8700, मूंग छिलका 7000 से 7800, उड़द मोगर 7500 से 9500, उड़द छिलका 7400 से 8400, चौला (ब्राजील) 7300, ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 6300, ग्वार जोधपुर डिलीवरी 3925 रुपए प्रति क्विंटल।
किराना-मेवा – काजू टुकड़ी 350 से 400, काजू साबुत 700 से 1000, अमेरिकन बादाम गिरी 580 से 630, इलायची छोटी 7 एमएम 1800, मुनक्का दाख 300 से 600, कालीमिर्च 400 रुपए प्रति किलो।
गुड़-चीनी- गुड़ ढैया 3600 से 3750, गुड़ लडडू 3700 से 3800, पतासी 3750 से 3850 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग।
कैटलफीड- बिनौला खल 2550 से 2650, लाल तिल पपड़ी 2900, डली 3900, चना चूरी 2375, चना छिलका 1690, सरसों खल प्लांट 2225 रुपए प्रति क्विंटल।
दो महीने से नहीं दिख रहा बाघ, वन विभाग परेशान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो