script23 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ | kishangarh | Patrika News
अजमेर

23 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

 
वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन
विभिन्न मार्गों से निकाली बिंदौरी

अजमेरFeb 16, 2020 / 10:08 pm

sunil jain

23 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

23 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

मदनगंज-किशनगढ़. वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजबंधुओं की मौजूदगी में 23 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा।

समारोह में सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह से धन की बचत होती है। साथ ही समाज में बदलाव भी आता है। भाजपा नेता विकास चौधरी ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से समाज का ढांचा मजबूत होता है। इससे पूर्व डाक बंगले से बिंदौरी निकाली गई। बिंदौरी पुराने बस स्टैण्ड, अजमेर रोड, पावर हाउस, हाउसिंग बोर्ड चौराहे होते हुए समारोह स्थल पहुंची। जहां विधि विधान के साथ विवाह कराया गया। इस दौरान तुलसी और सालिगराम विवाह भी कराया गया। इस अवसर पर समाज के भामाशाहों और वृद्धजनों का सम्मान किया गया। इस दौरान राधेश्याम वैष्णव, श्याम सुंदर पनेर, ओमप्रकाश वैष्णव, अजमेर अध्यक्ष रामनिवास वैष्णव, श्यामसुंदर हरिद्वार सहित अन्य उपस्थित रहे।

पार्किंग को लेकर विवाद

इस बीच समारोह में एक युवक वाहन लेकर अंदर आने लगा। कार्यकर्ताओं की ओर से रोकने पर भी वह नहीं माना। इस दौरान बात हाथापाई तक पहुंच गई। बाद में समाज के लोगों ने समझाइश कर मामला शांत कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो