script#Lock down: कोरोना ने बढ़ाया सिरदर्द, कहीं परीक्षा तो कहीं अटका भर्तियों का काम | #Lock down: Exams and recruitment process effect in institutes | Patrika News
अजमेर

#Lock down: कोरोना ने बढ़ाया सिरदर्द, कहीं परीक्षा तो कहीं अटका भर्तियों का काम

कोरोना लॉकडाउन के चलते सरकारी महकमो और संस्थानों की बढ़ी परेशानी।

अजमेरApr 04, 2020 / 08:48 am

raktim tiwari

work effects in offices

work effects in offices

अजमेर.

कोरोना लॉकडाउन ने सरकारी दफ्तरों और शैक्षिक संस्थानों की परेशानी बढ़ा दी है। लॉकडाउन के चलते कई अहम काम अटक गए हैं। इनमें वार्षिक-सेमेस्टर परीक्षाएं, परीक्षाएं, कॉपियों का मूल्यांकन और भर्तियां-नियुक्तियां शामिल हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद संस्थाओं को कामकाज पटरी पर लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग
-बीते साल 25 और 26 जून को 18 हजार अभ्यर्थियों ने आरएएस मुख्य परीक्षा दी थी। इसका परिणाम अटका हुआ है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते 18 मार्च को हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई थी। अब हाईकोर्ट नई तिथि देगा। -पशु चिकित्सा अधिकारी और द्वितीय श्रेणी पुस्तकालयाध्यक्ष की 29 अप्रेल को प्रस्तावित परीक्षा स्थगित
कॉलेज और मदस विश्वविद्यालय
-मदस विश्वविद्यालयों की 14 अप्रेल तक सभी सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित (3.35 लाख विद्यार्थी)
-लॉ कॉलेज में प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाएं
-सरकारी और निजी कॉलेज में विज्ञान संकाय की सेमेस्टर कक्षाएं और परीक्षाएं
यह भी पढ़ें

RAM Navami 2020: सादगी से मनाया राम लला का जन्मोत्सव……देखें वीडियो

इंजीनियरिंग कॉलेज-तकनीकी शिक्षा विभाग
-20 से 22 मार्च तक प्रस्तावित अखिल भारतीय शिक्षुता परीक्षा की 110 वीं परीक्षा स्थगित
-इंजीनियरिंग कॉलेज में द्वितीय, चतुर्थ, छठे और आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं
-इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या की पांच ब्रांच को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन की ग्रेडिंग के लिए टीम का दौरा स्थगित
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
-दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित (32 लाख विद्यार्थी)
-विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन और परिणाम कार्य
-देश भर के स्कूल में 1 अप्रेल से सत्र 2020-21 की शुरुआत

यह भी पढ़ें

#CORONA : अजमेर में तबलीगी जमात के मरकज से लौटे 30 जनों को किया होम आइसोलेट

करना पड़ेगा ज्यादा कामकाज
भर्ती संस्थानों, इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पिछले 15 दिन से कामकाज प्रभावित है। लॉकडाउन 14 अप्रेल तक चलेगा। इसके बाद स्थिति सामान्य होने के बाद संस्थाओं को दिन-रात कामकाज में जुटना पड़ेगा। परिणाम की तैयारी, मूल्यांकन, परीक्षाएं, भर्तियां और नियमित कार्य को सामान्य होने में समय लगेगा।
लॉकडाउन का असर, दुकानों पर नहीं पहुंच रहा जरूरी सामान

अजमेर. सरकार के 21 दिन के लॉक डाउन के चलते लोगों की चिंता बढ़ी हुई है। हालांकि प्रशासन और सरकार ने होम डिलीवरी से जरूरी सामान पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके बावजूद होलसेल, रिटेल दुकानों पर रोजमर्रा के सामानकी कमी होने लगी है। ट्रकों के हाईवे पर अटकने और माल गोदाम में होने से दुकानों तक सामान आसानी से नहीं पहुंच रहा है।

Home / Ajmer / #Lock down: कोरोना ने बढ़ाया सिरदर्द, कहीं परीक्षा तो कहीं अटका भर्तियों का काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो