scriptMDSU:स्टूडेंट्स जुट जाएं तैयारी में, 29 से शुरू होंगे प्रेक्टिकल | MDSU: practical exam start from 29th january | Patrika News
अजमेर

MDSU:स्टूडेंट्स जुट जाएं तैयारी में, 29 से शुरू होंगे प्रेक्टिकल

सभी कॉलेज को ऑनलाइन भेजने होंगे अंक। परीक्षकों का पैनल भी भेजा जाएगा ऑनलाइन।

अजमेरJan 28, 2020 / 09:12 am

raktim tiwari

mdsu practical exam

mdsu practical exam

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) की सत्र 2019-20 की प्रायोगिक परीक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी। इसमें नियमित (regular) और स्वंयपाठी विद्यार्थी (private) शामिल होंगे। इस बार कॉलेज को परीक्षकों का पैनल ऑनलाइन (online examiner penal) उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों के प्रायोगिक परीक्षा अंक भी ऑनलाइन (marks online) मंगवाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Republic day: गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए इनका हुआ सम्मान देखिए वीडियो

परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता के मुताबिक स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) के नियमित/स्वयंपाठी और पूर्व विद्यार्थियों ने 2020 की मुख्य परीक्षा (main exams) के लिए फार्म भरे हैं। इन विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित कॉलेज (colleges) में बुधवार शुरू होंगी। परीक्षाएं 15 फरवरी तक चलेंगी।
यह भी पढ़ें

iIlegal wine: मिनी ट्रक से पकड़ी शराब की 34 पेटी

प्रायोगिक परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया इस बार ऑनलाइन (online process) की गई है। विश्वविद्यालय ने पृथक सॉफ्टवेयर भी बनाया है। कॉलेज अपने आईडी पासवर्ड (ID-Password) से लॉगिन कर प्रायोगिक परीक्षा प्रक्रिया पूरी करेंगे। सभी दिशा-निर्देेश वेबसाइट (web portal) पर अपलोड किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

#Bcleangogrean : अब डॉक्टर्स एवं नर्सिंगकर्मी साल में 70 घंटे करेंगे श्रमदान

बादलों की टुकडिय़ों के बीच निकला सूरज

अजमेर. जाते जनवरी में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मंगलवार सुबह से ठंडक बनी हुई है। बादलों की टुकडिय़ों के बीच सूरज निकला है। फिलहाल न्यूतनम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज हुआ। अलबत्ता सोमवार के मुकाबले पारे में 2.4 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई है।
यह भी पढ़ें

social site पर महिलाओं पर अश्लील और अभद्र टिप्पणी पर लगे रोक


अलसुबह ले आसमान छिटपुट बादलों की टुकडिय़ां छाई हुई है। बादलों और सूरज में लुकाछिपी का दौर भी चल रहा है। धूप निकलने से मौसम सामान्य हो गया। हालांकि हवा सर्द होने से वाले लोग, राहगीर और वाहन चालक गर्म कपड़ों में लिपटे देखे जा सकते हैं। गलन के कारण लोग धूप में ही बैठे हैं।

यह भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें …उर्स में चलेंगी विशेष रेलगाडिय़ां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो