scriptPaper Leak Case Update: 2 लाख में बनवाई फर्जी डिग्री, चारों भाई-बहन रिमांड पर, रडार पर आई ये यूनिवर्सिटी | Newsupdate Of Fake Degree Case Of RPSC Competitive Examination 2022 Hindi Professor | Patrika News
अजमेर

Paper Leak Case Update: 2 लाख में बनवाई फर्जी डिग्री, चारों भाई-बहन रिमांड पर, रडार पर आई ये यूनिवर्सिटी

RPSC Paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्राध्यापक हिन्दी (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में फर्जी डिग्री मामले की पड़ताल जारी है। दोनों महिला अभ्यर्थियों के भाइयों ने 2-2 लाख रुपए में फर्जी डिग्री का इंतजाम किया था।

अजमेरMar 28, 2024 / 09:42 am

Akshita Deora

rpsc_paper_leak.jpg

Fake Degree In Paper Leak Case Update: राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्राध्यापक हिन्दी (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में फर्जी डिग्री मामले की पड़ताल जारी है। दोनों महिला अभ्यर्थियों के भाइयों ने 2-2 लाख रुपए में फर्जी डिग्री का इंतजाम किया था। इनको लेकर एसओजी विभिन्न एंगल पर जांच में जुटी है। एसओजी ने सांचौर बागोड़ा भावड़ी गांव वाड़ा निवासी कमला कुमारी (31) व उसका शिक्षक भाई दलपतसिंह व मौसेरे भाई बहन चितलवाना भूतेल देवड़ा निवासी ब्रह्मा कुमारी व उसका भाई डॉ. सुरेश विश्नोई को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने चारों को 30 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसओजी अजमेर चौकी) मुकेश सोनी कर रहे है।

लिखित परीक्षा में पास होने के बाद फर्जी डिग्री का जुगाड़
एसओजी की पड़ताल में सामने आया कि कमला और ब्र्ह्मा के पास प्राध्यापक हिन्दी (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के परिणाम आने तक दोनों के पास एम.ए हिन्दी की वैध डिग्री नहीं थी। जबकि दोनों वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय एम.ए. अंतिम वर्ष की छात्राएं थी। बिना डिग्री के प्रतियोगी परीक्षा से बाहर निकलने के बजाए कमला के शिक्षक भाई दलपत और ब्रह्मा के चिकित्सक भाई डॉ. सुरेश ने फर्जी डिग्री बनवाने का फैसला किया। डिग्री बनवाने के लिए करीब 2-2 लाख रुपए खर्च किए। उन्हें चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय की एम.ए. हिन्दी की फर्जी डिग्री मिल गई। लेकिन आरपीएससी की आंतरिक जांच मं कमला और ब्रह्मा कुमारी की कारगुजारी पकड़ी गई।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Paper Leak: महिला अभ्यर्थी भी कर रहीं जबरदस्त ‘फर्जीवाड़ा’, इन पांच जिलों की महिलाएं कुछ ज्यादा आगे




यों चला घटनाक्रम
20 मार्च को कमला और ब्रह्मा कुमारी के खिलाफ खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज। देर रात एसओजी ने किया गिरफ्तार।
21 मार्च को एसओजी ने कमला के शिक्षक भाई दलपतसिंह को किया गिरफ्तार
22 मार्च को एसओजी ने जोधपुर एस.एन मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग से ब्रह्मा कुमारी के भाई डॉ. सुरेश को किया गिरफ्तार
23 मार्च को एसओजी ने कोर्ट में पेश कर 27 मार्च तक लिया पुलिस रिमांड। इस दौरान फर्जी दस्तावेज किए बरामद
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पहली बार परीक्षा का ‘रिक्रिएशन’, जिस पेपर से लगे 705 थानेदार… उसी को SOG ने फिर कराया हल



अभी करनी है यह जांच…
फर्जी डिग्री और उससे जुड़े लोगों के बारे में पड़ताल
-प्रकरण में कुछ अन्य दस्तावेज व फर्जी डिग्री की जांच
-मेवाड़ यूनिवर्सिटी में डिग्री बनाने वाले नेटवर्क की पड़ताल
-फर्जी पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच

Home / Ajmer / Paper Leak Case Update: 2 लाख में बनवाई फर्जी डिग्री, चारों भाई-बहन रिमांड पर, रडार पर आई ये यूनिवर्सिटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो