scriptऑनलाइन हुआ जिला स्तरीय कला उत्सव | Online district level art festival | Patrika News
अजमेर

ऑनलाइन हुआ जिला स्तरीय कला उत्सव

कला उत्सव 2020-21 का आयोजन 26 से 27 नवम्बर को राउमावि महाराणा धौलपुर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा की अध्यक्षता में ऑनलाइन हुआ। एडीपीसी समग्र शिक्षा मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि कला उत्सव 2020 का आयोजन विद्यालय स्तर पर 5 से 7 नवम्बर के मध्य किया गया था। जिसमें विद्यालय स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने विजेताओं के वीडियो और अन्य जानकारी मंगाई गई।

अजमेरNov 27, 2020 / 11:16 pm

Dilip

ऑनलाइन हुआ जिला स्तरीय कला उत्सव

ऑनलाइन हुआ जिला स्तरीय कला उत्सव

धौलपुर. कला उत्सव 2020-21 का आयोजन 26 से 27 नवम्बर को राउमावि महाराणा धौलपुर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा की अध्यक्षता में ऑनलाइन हुआ।

एडीपीसी समग्र शिक्षा मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि कला उत्सव 2020 का आयोजन विद्यालय स्तर पर 5 से 7 नवम्बर के मध्य किया गया था। जिसमें विद्यालय स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने विजेताओं के वीडियो और अन्य जानकारी मंगाई गई।
प्रत्येक प्रतियोगिता एकल प्रस्तुति पर आधारित थी। जिसको 9 श्रेणियों में बांटा गया। प्रत्येक श्रेणी से एक छात्र एवं एक छात्रा का चयन किया जाना था। विद्यालयों जिले पर कुल 79 प्रविष्टियां भेजी गई। कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रतियोगिता प्रभारी महेश कुमार गोयल ने बताया कि जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन 26 से 27 नवम्बर को ऑनलाइन किया गया।
निर्णायकों ने प्राप्त प्रविष्टियों के वीडियों को देखकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विजेताओं का चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त समस्त प्रतिभागियों के वीडियों राज्य स्तर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए भेजे जाएंगे। प्रथम स्थान विजेताओं में दृश्य कला द्वि-आयामी महिला वर्ग से बिटटू मंगल राउमावि बालिका मनियां, दृश्य कला द्वि-आयामी पुरूष वर्ग से मोहित परमार रामावि चौराखेडा, दृश्कला त्रि-आयामी महिला वर्ग से वन्दना राउमावि रजौराखुर्द, संगीत (गायन) पारंपरिक लोक संगीत महिला वर्ग से सानिया मीणा राउमावि रहरई, संगीत (गायन) पारंपरिक लोक संगीत पुरूष वर्ग से बचन सिंह राउमावि सेवरपाली, गायन शास्त्रीय संगीत महिला वर्ग से छवि जादौन राउमावि मदनपुर नृत्य शास्त्रीय महिला वर्ग से सपना शर्मा राउमावि जारगा, नृत्य पारंपरिक लोक महिला वर्ग से किरन राउमावि देवखेडा, नृत्य पारंपरिक लोक पुरूष वर्ग से राजू राउमावि टहरी, स्थानीय खिलौने एवं खेल महिला वर्ग से गुनगुन पचौरी राउमावि तगावली, स्थानीय खिलौने एवं खेल पुरूष वर्ग से गुनगुन पचौरी राउमावि टहरी।
विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य बबीता पाराशर, उमेश शर्मा, वेदप्रकाश कर्दम, मदन लाल शर्मा, गोविन्द गर्ग, व्याख्याता हरिगोपाल शर्मा, विनीता शर्मा, संजीव बघेला एवं वरिष्ठ अध्यापक रजनी मितल एवं ललित मित्तल उपस्थित रहे।
डाइट प्रतिनिधि के रूप में अनिल शर्मा वरिष्ठ व्याख्याता ने कला उत्सव संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन दिलीप शर्मा एवं पवन शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने आभार जताया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो