scriptखेला छोटा हाईदौस, निकाली ताजिया शरीफ की सवारी | Played Chota Haidaus, took out the ride of Tajia Sharif | Patrika News
अजमेर

खेला छोटा हाईदौस, निकाली ताजिया शरीफ की सवारी

आज मोहर्रम पर सैराब किए जाएंगे ताजिए
 

अजमेरAug 09, 2022 / 12:32 am

Amit

खेला छोटा हाईदौस, निकाली ताजिया शरीफ की सवारी

खेला छोटा हाईदौस, निकाली ताजिया शरीफ की सवारी

अजमेर. मोहर्रम की नौ तारीख सोमवार को अंजुमन सैयद जादगान की तरफ से ताजिया शरीफ की सवारी निकाली गई। इस दौरान अकीदतमंद ने ताजिया की जियारत कर मन्नत मांगी। अंदरकोट इलाके में रात्रि में तलवारों से छोटा हाईदौस खेला गया।अंजुमन सैयद जादगान की ओर से सुबह 10 बजे ताजिया शरीफ की सवारी निकाली गई। यह छतरी गेट से सोलह सीढ़ी होते हुए रात्रि 12 बजे इमामबाड़ा पहुंची। जायरीन और अकीदतमंद ने ताजिया शरीफ की जियारत कर मन्नत मांगी। उधर मुतवल्ली साहब की हवेली से जनाजा शरीफ की सवारी शुरू होकर सुबह 7 बजे छतरी गेट पहुंची। अंजुमन सैयद जादगान के सदर सैयद गुलाम किबरिया, सचिव सैयद सरवर चिश्ती, मोहर्रम के कन्वीनर सैयद अब्दुल हक मौजूद रहे।
बड़ा हाईदौस आजद सोसायटी पंचायत अंदरकोटियान के तत्वावधान में दो साल बाद हाईदौस का आयोजन हुआ। सोमवार रात्रि 9.30 बजे छोटा हाईदौस खेला गया। करीब 50 तलावारों से स्थानीय युवकों-लोगों ने कुछ देर तलवार चलाकर इमाम हुसैन को याद किया। मोहर्रम कन्वीनर एस.एम. अकबर ने बताया कि डोले शरीफ की सवारी को अढ़ाई दिन के झोंपड़े की सीढि़यों में रखा गया रात्रि में मर्सियाख्वानी और बच्चों को तौलने-मन्नतों का दौर चला। तलवारों से मंगलवार को बड़ा हाईदौस खेला जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने सौ तलवारें जारी की हैं। इस दौरान चिकित्सा विभाग तथा कार्यकर्ताओं की टीम मौजूद रहेगी।
झूले की जियारत, अलम को दी मंजिलतारागढ़ पर शाम को अलम को मंजिल दी गई। रात को मजलिस का दौर चला। जरीह मुबारक को रात भर हथाई चौक पर रखा गया। सोमवार रात्रि 4 बजे मौला अली असगर के झूले की जियारत कराई गई। इस दौरान अकीदतमंद गमगीन हो गए।
निकलेगी जनाजा शरीफ की भी सवारी

10 मोहर्रम मंगलवार रात्रि 10 बजे ताजिया शरीफ की सवारी इमामबाड़ा से सोलह सीढ़ी, छतरी गेट, शर्की गेट, लंगरखाना होते हुए निजाम गेट से कमानी गेट होते हुए सुबह 10 बजे सोलहखंभा गेट पहुंचेगी। छतरी गेट से जनाजा शरीफ की सवारी भी साथ चलेगी। सोलहखंभा पर सलाम के बाद जनाजा शरीफ को शर्की गेट होते हुए मुतवल्ली साहब की हवेली लाया जाएगा। इसके बाद सुबह 5 बजे दरगाह स्थित झालरे में ताजिया शरीफ को सैराब किया जाएगा।
तारागढ़ पर खिराजे अकीदत आज

सैयद रब नवाज जाफरी ने बताया कि तारागढ़ पर मंगलवार को शिया समुदाय खिराजे अकीदत पेश करेगा। सुबह करीब 10 बजे मजलिस होगी। इसके बाद अलम व दुलदुल शरीफ की सवारी निकाली जाएगी। सवारी इमामबाड़ा से हताई चौक, गलियारा चौक, डिग्गी, गंज शहीदां होते हुए कर्बला शरीफ पहुंचेगी। इमाम हुसैन और उनके साथियों की याद में फाका रखा जाएगा। शाम को ताजिया शरीफ को मदफन किया जाएगा।

Home / Ajmer / खेला छोटा हाईदौस, निकाली ताजिया शरीफ की सवारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो