scriptपुष्कर पशु मेला शुरू, झंडा चौकी लगी, 271 पशु पहुंचे | Pushkar cattle fair started, flag post opened, 271 animals arrived | Patrika News
अजमेर

पुष्कर पशु मेला शुरू, झंडा चौकी लगी, 271 पशु पहुंचे

pushkar fair news : पुष्कर पशु मेला 28 अक्टूबर से शुरू हो गया है। पशुपालन विभाग की ओर से मेले में आए पशुओं की गणना के लिए झंडा चौकी लगा दी गई है। अब तक मेले में करीब 271 पशु आ चुके हैं। इनमें 244 ऊंट तथा 27 अश्व वंश आए हैं।

अजमेरOct 29, 2019 / 02:59 pm

युगलेश कुमार शर्मा

पुष्कर पशु मेला शुरू, झंडा चौकी लगी, 271 पशु पहुंचे

पुष्कर पशु मेला शुरू, झंडा चौकी लगी, 271 पशु पहुंचे

पुष्कर. पुष्कर (pushkar) पशु मेला 28 अक्टूबर से शुरू हो गया है। पशुपालन विभाग की ओर से मेले में आए पशुओं की गणना के लिए झंडा चौकी लगा दी गई है। अब तक मेले में करीब 271 पशु आ चुके हैं। इनमें 244 ऊंट तथा 27 अश्व वंश आए हैं।
वर्ष पर्यन्त सुनसान रहने वाले पुष्कर के रैतीले धोरो में रौनक लौटने लगी है। पशुपालिकों ने डेरे जमाने शुरू कर दिए है। मेला स्टेडियम के पीछे धोरों में अश्वों का अस्तबल सजाया जा रहा है। टेन्ट लग रहे है। पशु पालन विभाग की ओर से 28 अक्टूबर को विधिवत पुष्कर पशु मेले का शुभारम्भ कर दिया है। मेला मैदान में झंडा चौकी लगा दी गई है तथा इसी के साथ पशुओं की आवक की गणना शुरू कर दी गई है। पशुपालकों व पशुओं कें लिए पेयजल की 36 खेलियां मरम्मत कराकर उनमें पेयजल भरने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलवा धोरों की सफाई, बिजली का कार्य किया जा रहा है। सांस्कृतिक आयोजन के लिए टेन्ट लगने शुरू हो गए है।
READ MORE : रूप चौदस पर भारतीय दुल्हन की तरह सजी विदेशी मेम, देखें वीडियो

मेलाकार्यक्रम

पशुपालन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ.़ अजय आरोड़ा ने बताया कि 4 नवम्बर को जिला कलटर विश्व मोहन शर्मा मेला मैदान में पूजन के साथ झंडारोहण करेंगे। इसी के साथ ही पशुओं की खरीद फरोख्त शुरु हो जाएगी। विभाग स्तर पर सफेद चि_ी काटनी शुरू कर दी जाएगी। 4 नवम्बर से 11 नवम्बर तक मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकू द प्रतियोगिताएं होंगी व 8 नवम्बर तक गीर एवं शंकर नस्ल पशु प्रदर्शनी का उदघाटन होगा। इसके बाद 12 नवम्बर का मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मेले का समापन समारोह मनाया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

धार्मिक पंचतीर्थ महास्नान 8 नवम्बर से

कार्तिकमास की पवित्र प्रबोधिनी एकादशी तिथी 8 नवम्बर से पुष्कर मेले का पंचतीर्थ महास्नान शुरू हो जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से पुष्कर सरोवर का पूजन करके धार्मिक मेले की शुरूआत की जाएगी। यह धार्मिक स्नान कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथी के आखिंरी पंचतीर्थ महास्नान के साथ सम्पन्न होगा। इस पांच दिनों की अवधि में करीब तीन लाख से भी अधिक पवित्र पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाएंगे। कस्बे के संत महन्तों का शाही स्नान होगा।

Home / Ajmer / पुष्कर पशु मेला शुरू, झंडा चौकी लगी, 271 पशु पहुंचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो