scriptरेलवे ने 1 लाख 85 हजार को फोन पर दी जानकारी | Railways gave information on 1 lakh 85 thousand by phone | Patrika News
अजमेर

रेलवे ने 1 लाख 85 हजार को फोन पर दी जानकारी

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया और ई-मेल पर दिए 2 लाख 5 हजार से ज्यादा जवाब

अजमेरApr 12, 2020 / 09:04 pm

himanshu dhawal

rail budget:

rail budget:

अजमेर. भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों अन्य नागरिकों की सहायता करने और माल परिचालन संबंधी मुद्दों को सुलझाने में मदद करने के लिए लॉकडाउन के बाद हेल्पलाइन सुविधाओं में वृद्धि की है। रेलकर्मियों ने लॉकडाउन के पहले दो हफ्तों में निर्दिष्ट कम्‍युनिकेशन प्लेटफ ॉर्म पर 2 लाख 5000 से अधिक प्रश्नों का जवाब दिया है। इनमें से 1,85,000 से अधिक का उत्‍तर फ ोन पर सीधे बातचीत के माध्यम से दिया गया।
यह भी पढ़ें
#Corona impact: देने पड़ सकते हैं कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रोविजनल एडमिशन

रेलवे कंट्रोल ऑफि स में चार कम्‍युनिकेशन और फ ीडबैक प्लेटफ ाम्र्स हेल्पलाइन 139, 138, सोशल मीडिया, ट्विटर और ईमेल 24 घंटे कार्य जारी है। इस टीम के एक भाग के रूप में एडीआरएम के स्तर के फ ील्ड अधिकारी अपने डिवीजनल स्तर पर निगरानी करते हैं। लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया और ई-मेल पर दिए 2 लाख 5 हजार से ज्यादा जवाब दिय ।

Hindi News/ Ajmer / रेलवे ने 1 लाख 85 हजार को फोन पर दी जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो