scriptएमपी में जबर्दस्त सख्ती, 18 साल से कम उम्र में गाड़ी चलाने पर 25 हजार का जुर्माना | New Traffic Rule in MP from 1 June 2024 | Patrika News
भोपाल

एमपी में जबर्दस्त सख्ती, 18 साल से कम उम्र में गाड़ी चलाने पर 25 हजार का जुर्माना

New Traffic Rule in MP from 1 June 2024

भोपालMay 29, 2024 / 08:30 pm

deepak deewan

New Traffic Rule in MP from 1 June 2024

New Traffic Rule in MP from 1 June 2024

New Traffic Rule in MP from 1 June 2024 – एमपी में बच्चों के गाड़ी चलाने पर अब सख्ती की जा रही है। नए नियमों के अंतर्गत ट्रेफिक रूल तोड़ने पर कई गुना जुर्माना देना होगा। प्रदेश में नए ट्रेफिक रूल 1 जून 2024 से लागू होंगे जिनका उल्लंघन करना खासा महंगा पड़ेगा। ऐसी स्थिति में जुर्माना के रूप में हजारों रुपए का चूना लगेगा। गाड़ी तेज चलाने पर ही 2000 रुपए तक भरना पड़ सकता है।
मध्यप्रदेश में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से बनाए गए नए नियम 1 जून 2024 से लागू किए जाएंगे। अब ड्राइविंग लाइसेंस बेहद जरूरी हो गया है। बिना लायसेंस के वाहन चलाने पर 500 रुपए का जुर्माना देना होगा। बिना हेलमेट के और कार में बिना सीट बेल्ट के पाए जाने पर भी खासा जुर्माना लगेगा।
यह भी पढ़ें : नर्सिंग घोटाले में बर्खास्त होंगे एमपी के मंत्री! सीएम के आदेश के बाद बढ़ी सियासी सरगर्मी

नए नियमों में बच्चोें के वाहन चलाने पर जबर्दस्त सख्ती की गई है। 18 साल से कम उम्र में गाड़ी चलाने पर 25 हजार रुपए का भारी भरकम जुर्माना देना होगा। ऐसे केस में नाबालिग को 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं, वाहन मालिक का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
एमपी में अभी 16 साल के बच्चों को 50 सीसी के वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है। 18 साल की उम्र होने पर इस लाइसेंस को अपडेट करा सकते हैं। प्रदेश में बड़े वाहनों के लिए 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाता है।
नए नियमों के अंतर्गत तेज गति से गाड़ी चलाने वाले पर न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 2000 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। हेलमेट न पहनने पर 100 रुपए का जुर्माना लगेगा जबकि कार में सीट बेल्ट न पहनने पर भी 100 रुपए का जुर्माना देना होगा।

Hindi News/ Bhopal / एमपी में जबर्दस्त सख्ती, 18 साल से कम उम्र में गाड़ी चलाने पर 25 हजार का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो