13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने तीन बड़े मॉल और मेगा स्टोर कराए बंद, जड़ा ताला

Burhanpur malls and mega stores sealed तीन बड़े मॉल बंद करा दिए गए हैं। बड़े मॉल के साथ स्टोर्स भी बंद कराई गई है। इन बड़े मॉल में आग बुझाने वाले सुरक्षा उपकरण नहीं मिले। पाकीजा मॉल में चार साल पहले आग भी लग चुकी है पर इसके बाद भी मालिकों ने कोई सबक नहीं सीखा।

2 min read
Google source verification
Burhanpur malls and mega stores sealed

Burhanpur malls and mega stores sealed

Burhanpur malls and mega stores sealed Burhanpur Fire Safety एमपी में मॉल और मेगा स्टोर्स पर कड़ी कार्रवाई की गई है। प्रदेश के औद्योगिक नगर बुरहानपुर के तीन बड़े मॉल बंद करा दिए गए हैं। एक मेगा स्टोर भी बंद कराकर उसपर ताला जड़ दिया गया है। मॉल में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने पर एसडीएम ने ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एक मॉल तो बिना अनुमति के ही बना लिया गया। जब दस्तावेज मांगे तो यह राज उजागर हुआ।

बुरहानपुर शहर के तीन बड़े मॉल तुलसी मॉल, पाकीजा मॉल और ओम मॉल बंद करा दिए गए हैं। बड़े मॉल के साथ प्रियंका स्टोर्स भी बंद कराई गई है। इन बड़े मॉल में आग बुझाने वाले सुरक्षा उपकरण नहीं मिले। पाकीजा मॉल में चार साल पहले आग भी लग चुकी है पर इसके बाद भी मालिकों ने कोई सबक नहीं सीखा।

यह भी पढ़ें : नर्सिंग घोटाले में बर्खास्त होंगे एमपी के मंत्री! सीएम के आदेश के बाद बढ़ी सियासी सरगर्मी

कलेक्टर भव्या मित्तल ने कमर्शियल बिल्डिंग, मॉल आदि में आगजनी की स्थिति में सुरक्षा उपायों की जांच का काम शुरु किया है। बुधवार को इस अभियान के दूसरे दिन एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने दो मॉल व एक स्टोर्स को बंद करा दिया है। इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर पाकीजा मॉल, कमल टाकीज तिराहा के ओम मॉल और गांधी चौक ​की प्रियंका स्टोर्स को तीन दिन के लिए बंद कराया गया है।

इन तीनों जगहों पर आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र नहीं मिले। फायर सेफ्टी स्प्रिंकलर और सुरक्षा के अन्य संसाधनों के अलावा पर्याप्त मात्रा में पानी भी नहीं मिला। इस पर एसडीएम ने प्रबंधकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने चेताया कि तीन दिन में अग्नि सुरक्षा मानक पूरी नहीं किए गए तो तीनों प्रतिष्ठानों को सील कर दिया जाएगा।

एसडीएम पल्लवी पुराणिक और निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव के साथ विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की टीम व्यवसायिक परिसरों की जांच कर रही है। पहले दिन मंगलवार को भी एसडीएम ने लालबाग क्षेत्र स्थित तुलसी मॉल को तीन दिन के लिए बंद कराया था। बुधवार को तुलसी मॉल बंद रहा। जिला प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

दोनों जगहों पर लग चुकी आग
खास बात यह है कि पाकीजा मॉल व प्रियंका स्टोर्स में पहले आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं। पाकीजा मॉल में सन 2019 में दीपावली से पहले आग लग गई थी जिसमें पूरा मॉल खाक हो गया था। करीब आठ साल पहले प्रियंका स्टोर्स में भी आग लगी थी।

बिना अनुमति के बनाया ओम मॉल
ओम मॉल तो बिना अनुमति के ही बना लिया गया है। वहां पानी की एक बोतल तक नहीं मिली।