अजमेरPublished: Jun 08, 2023 02:34:57 am
manish Singh
अन्तरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यहां कोर्ट में पेश कर लिया दो दिन का ट्रांजिट रिमांड
अजमेर. गंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पकड़े गए अन्तरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की सुन्दरबनी थाना पुलिस ने बापर्दा कोर्ट में पेश कर दो दिन का ट्रांजिट रिमांड लिया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि 6 दिन पहले सुन्दरबनी थाना पुलिस ने सीमापार से तस्करी कर लाई गई 22 किलो हेरोइन पकड़ी थी।