scriptrajasthan ajmer, Jammu and Kashmir Smugglers in ajmer | जम्मू-कश्मीर के दो तस्करों को अजमेर में दबोचा | Patrika News

जम्मू-कश्मीर के दो तस्करों को अजमेर में दबोचा

locationअजमेरPublished: Jun 07, 2023 03:12:22 am

Submitted by:

manish Singh

पत्रिका देर रात : गंज थाना पुलिस व आईबी की संयुक्त कार्रवाई

 

जम्मू-कश्मीर के दो तस्करों को अजमेर में दबोचा
कमला बावड़ी क्षेत्र के होटल से पकड़े गए कश्मीरी युवक को ले जाती गंज थाना पुलिस।,कमला बावड़ी क्षेत्र के होटल से पकड़े गए कश्मीरी युवक को ले जाती गंज थाना पुलिस।,कमला बावड़ी क्षेत्र के होटल से पकड़े गए कश्मीरी युवक को ले जाती गंज थाना पुलिस।

अजमेर.जम्मू कश्मीर के दो वांछित तस्करों को गंज थाना पुलिस और इंटेलीजेंस ब्यूरो ने मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए यहां एक होटल के कमरे से दबोचा। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि आरोपितों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में बडी़ मात्रा में हेरोइन तस्करी में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज है। आईबी अधिकारी आरोपितों से गहनता से पड़ताल में जुटे है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.