अजमेर

दस लाख से अधिक बच्चों का खत्म होने वाला है इंतजार, आरबीएसई बोर्ड इसी माह के इस दिन करेगा दसवीं का परिणाम जारी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं का परीक्षा परिणाम इसी माह के दूसरे पखवाड़े में जारी कर दिया जाएगा।

अजमेरJun 05, 2018 / 08:16 pm

सोनम

दस लाख से अधिक बच्चों का खत्म होने वाला है इंतजार, आरबीएसई बोर्ड इसी माह के इस दिन करेगा दसवीं का परिणाम जारी

अजमेर . माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं का परीक्षा परिणाम इसी माह के दूसरे पखवाड़े में जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा बोर्ड प्रशासन दसवीं के परिणाम को अंतिम रूप देने मे जुटा हुआ है। परीक्षा में 10 लाख 82 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
अगर आपको भी लगता है RBSE बोर्ड परीक्षा में मिले हैं आपको कम अंक तो आप भी करवा सकते हैं कॉपी की संवीक्षा

बोर्ड ने 23 मई को सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम व 1 जून को सीनियर सैकंडरी कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम जारी कर दिया था। इसके बाद अब शिक्ष बोर्ड को दसवीं और प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम जारी करना है।
RBSE RESULT 2018 :एक बार फिर फहराया बेटियों ने परचम , पिछले बार के मुकाबले इस वर्ष 0.13 प्रतिशत कम रहा परिणाम


लगभग 65 लाख उत्तरपुस्तिकाएं

दसवीं की परीक्षाएं 15 मार्च से प्रारंभ होकर 26 मार्च को समाप्त हुई थी। बोर्ड प्रशासन ने इस परीक्षा की 64 लाख 97 हजार से अधिक उत्तरपुस्तिकाएं जंचवाई है। परीक्षकों ने सभी उत्तरपुस्तिकाओं के प्राप्तांक भी बोर्ड को भिजवा दिए हैं। इसके अलावा विद्यालय की ओर से सत्रांक भी भिजवाए गए हैं। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार अब परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस माह के तीसरे सप्ताह में परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है।
RBSE RESULT 2018 : बेटियों ने मारी बाजी , RBSE बोर्ड ने जारी किया सीनियर सैकंडरी कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम

 

 

मुश्किल में ढाई करोड़ अभ्यर्थियों का करियर , आवेदन के चार महीने बीते लेकिन एक इंच भी आगे नहीं खिसकी रेलवे की रोजगार एक्सप्रेस
 

CBSE RESULT 2018: बेटियों की फिर ऊंची छलांग, 2.20 परसेंट बढ़ा अजमेर रीजन का परिणाम

 

RBSE BOARD RESULT 2018: विवादों की भेंट चढ़ी आरबीएसई की मेरिट लिस्ट, जानें आखिर दो सालों से बोर्ड क्यों
 

अगर आप भी हैं शौकीन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर photos अपलोड करने के तो सावधान, कहीं आपके साथ भी ना हो जाए ऐसा

 

Home / Ajmer / दस लाख से अधिक बच्चों का खत्म होने वाला है इंतजार, आरबीएसई बोर्ड इसी माह के इस दिन करेगा दसवीं का परिणाम जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.