scriptRecruitment: भरें सहायक सांख्यिकी अधिकारी के आवेदन | Recruitment:Apply for Assistant statistical officer post | Patrika News
अजमेर

Recruitment: भरें सहायक सांख्यिकी अधिकारी के आवेदन

अभ्यर्थी 10 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। 11 पदों के लिए मांगे आयोग ने आवेदन।

अजमेरJul 10, 2020 / 07:17 am

raktim tiwari

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग में 11 सहायक सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन शुक्रवार से भरने शुरू हो गए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्मिक विभाग को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने कहा। इसके बाद आयोग ने संस्कृत शिक्षा के प्राध्यापक भर्ती के 22 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अब आयोग ने कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी 10 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।
यूं रहेंगे वर्गवार पद (आयोग के अनुसार)
सामान्य-5, सामान्य महिला-1, एस सामान्य-1, एसटी सामान्य-1, ओबीसी सामान्य-2, ईडब्ल्यूएस-1

READ MORE: Result Analysis: परिणाम संतुलित, स्टूडेंट्स को मिलेंगे बेहतर अवसर

आरएएस-2018 मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित
अजमेर. आरपीएससी ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018 का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशानुसार आयोग ने परिणाम जारी किया है। सामान्य और ओबीसी वर्ग की कट ऑफ बराबर यानि 344 रही है। आयोग साक्षात्कार कार्यक्रम शीघ्र घोषित करेगा।
राजस्थान हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने पिछले साल अप्रेल में आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 के प्रश्न संख्या 11 और 22 को हटाने सहित नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। इसके खिलाफ राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट की खंडपीठ में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेशानुसार पिछले साल 25 और 26 जून को आरएएस मुख्य परीक्षा कराई गई थी। हाईकोर्ट ने 30 जून को सुरज्ञान सिंह और अन्य ने प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ को लेकर अन्य याचिकाओं का निस्तारण करते हुए आयोग को परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे।
READ MORE: अजमेर क्राइम न्यूज… रात 8 बजे बाद रेस्टोरेंट में शराब की बिक्री

फैक्ट फाइल….

-11 अप्रेल 2018 को विज्ञापन जारी कर 1017 पदों के लिए मांगे आवेदन

-एमबीसी के 34 पद बढऩे पर अब पद हुए 1051-3 लाख 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी 5 अगस्त को बैठे थे प्रारंभिक परीक्षा में
-23 अक्टूबर 2018 को घोषित किया गया था प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम

-25-26 जून 2019 को आयोजित मुख्य परीक्षा में बैठे 22 हजार 984 अभ्यर्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो