scriptराजस्व मंडल सदस्यों को दिए पर्यवेक्षण के दायित्व | Responsibilities of supervision given to revenue board members | Patrika News

राजस्व मंडल सदस्यों को दिए पर्यवेक्षण के दायित्व

locationअजमेरPublished: Nov 16, 2021 08:45:14 pm

Submitted by:

bhupendra singh

राजस्व मंडल

ajmer

ajmer

अजमेर. राजस्व मंडल की ओर से मंडल के अधीन विविध शाखाओं, संस्थानों एवं अनुभागों के कार्यों को अधिक गुणवत्ता, समयबद्धता एवम सुचारू ढंग से पूरा करने को लेकर मंडल सदस्यों को अधीक्षण एवं पर्यवेक्षण के दायित्व आवंटित किए गए हैं।राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशों की अनुपालना में मंडल के सभी 10 सदस्यों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। मंडल के निबंधक डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि सदस्य मंजू राजपाल को राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, सर्व उद्देश्यीय राजस्व प्रशिक्षणालय टोंक एवं पटवार प्रशिक्षण विद्यालयों के प्रशिक्षण प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार सदस्य चौथी राम मीणा को भूअभिलेख अनुभाग एवं डायरेक्टर लैंड रिकॉड्र्स, हरिशंकर गोयल को निरीक्षण एवं सांख्यिकी अनुभाग, सुरेंद्र माहेश्वरी को प्रथम अपीलीय अधिकारी, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, रामनिवास जाट को राजस्व मंडल से संबंधित प्रकरणों के लिए सतर्कता संबंधी कार्य, डॉ.श्रवण कुमार बुनकर को राजस्व मंडल एवं अधीनस्थ न्यायालय एवं कार्यालय भवनों की मरम्मत रख-रखाव व नव निर्माण कार्य, पंकज नरूका को रिट शाखा, विधिक सहायता संबंधित कार्य, गणेश कुमार को न्याय शाखा, सुरेंद्र कुमार पुरोहित को कोर्ट प्रणाली में सुधार व बार से समन्वय संबंधी कार्य तथा सदस्य रवि डांगी को पुस्तकालय शाखा से संबंधित अधीक्षण एवं पर्यवेक्षण का दायित्व दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो