scriptRPSC आरएएस 2021: उत्तर कुंजी से किए छह प्रश्न डिलीट | RPSC RAS 2021: 6 Questions delete from Answer key a | Patrika News
अजमेर

RPSC आरएएस 2021: उत्तर कुंजी से किए छह प्रश्न डिलीट

आरपीएससी ने जारी की फाइनल उत्तर कुंजी ।आयोग ने बीती 19 नवम्बर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2021 का परिणाम जारी किया है।

अजमेरNov 22, 2021 / 07:09 pm

raktim tiwari

RPSC RAS 2021 answer key

RPSC RAS 2021 answer key

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2021 की फाइनल उत्तरकुंजी जारी कर दी है। ऑनलाइन आपत्तियों के परीक्षण के बाद छह प्रश्न डिलीट किए गए हैं। यह प्रश्न संविधा, राज्य में लोकायुक्त के कार्य, ग्रामीण-शहरी लिंगानुपात और चुनाव से जुड़े हैं।
आयोग ने 27 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा कराई थी। इसकी मॉडल उत्तरकुंजी पर 8 से 10 नवम्बर तकआपत्तियां मांगी गई। प्रमाणिक तथ्यों के आधार पर प्रश्न संख्या 37, 38, 43, 61, 105 और 117 डिलीट किए गए हैं। मालूम हो कि आयोग ने बीती 19 नवम्बर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2021 का परिणाम जारी किया है।
दृष्टिबाधित वर्ग की कट ऑफ और परिणाम जारी

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2021 के तहत दृष्टिबाधित (टीएसपी) श्रेणी की कट ऑफ और परिणाम जारी कर दिया है। संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इसमें 12 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया है। कट ऑफ 35.19 प्रतिशत रही है। मालूम हो कि इसको लेकर राजस्थान पत्रिका ने 21 नवम्बर को दृष्टिबाधित वर्ग की कट ऑफ नहीं जारी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
परीक्षा के अंक भी जारी

आयोग ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2021 में शामिल अभ्यर्थियों के अंक भी जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर रोल नंबर और जन्मतिथि के आधार पर प्राप्तांक जांच सकते हैं।

Home / Ajmer / RPSC आरएएस 2021: उत्तर कुंजी से किए छह प्रश्न डिलीट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो