scriptRPSC: आरपीएससी ने जारी किया आरएएस-2018 री-टोटलिंग रिजल्ट | RPSC: Re-totaling result announce by RPSC | Patrika News
अजमेर

RPSC: आरपीएससी ने जारी किया आरएएस-2018 री-टोटलिंग रिजल्ट

री-टोटलिंग के परिणाम जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं।

अजमेरSep 15, 2021 / 05:24 pm

raktim tiwari

ras 2018 re-total result

ras 2018 re-total result

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2018 में शामिल अभ्यर्थियों के री-टोटलिंग के परिणाम जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं।

सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त भर्ती- 2018 के तहत 9 जुलाई 2020 को मुख्य परीक्षा परिणाम और 13 जुलाई 2021 को साक्षात्कार परिणाम जारी किया था। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रविष्ठ सभी अभ्यर्थियों को नियमानुसार उत्तर पुस्तिकाओं में प्राप्त प्राप्तांको की री-टोटलिंग (पुन: गणना) का अवसर दिया गया। इनके आवेदन 29 जुलाई से 8 अगस्त तक लिए गए। आयोग ने आवेदनों की जांच कर परिणाम जारी कर दिए हैं।
मंडराई काली घटाएं, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं

अजमेर. भादौ की काली घटाएं बुधवार को आसमान में मंडराती रहीं। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। उधर आनासागर झील के चैनल गेट से पानी की निकासी जारी रही। पानी खानपुरा-भांवता, गोविंदगढ़ होता हुआ पाली और जोधपुर जिले तक पहुंचेगा।
घनघोर बादलों ने सुबह से डेरा जमा लिया। सूरज बादलों की ओट में दुबका रहा। हवा चलने से मौसम सामान्य रहा। कायड़, घूघरा, गेगल, जयपुर रोड, वैशाली नगर , लोहागल, माकड़वाली, सिविल लाइंस, पुष्कर रोड, मेयो लिंक रोड सहित अन्य इलाकों में बारिश नहीं हुई। अधिकतम तापमान 31.0 और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो