scriptनहीं पता था रास्ते में मौत यूं कर रही थी उसका इंतजार, जिसने देखा ये एक्सीडेंट वो नहीं रोक पाया अपने आंसू | school boy died in road accident | Patrika News
अजमेर

नहीं पता था रास्ते में मौत यूं कर रही थी उसका इंतजार, जिसने देखा ये एक्सीडेंट वो नहीं रोक पाया अपने आंसू

www.patrika.com/ajmer-news

अजमेरDec 10, 2018 / 03:23 pm

सोनम

road accident in azamgarh

आजमगढ़ में सड़क हादसा

सराधना. कोटाज गांव के निकट बावड़ी के पास अज्ञात टैम्पो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार स्कूली छात्र की मौत हो गई। को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। मांगलियावास थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कोटाज निवासी दीपक पुत्र चेतन रावत (18) अपने सहपाठी भवानी सिंह पुत्र रणजीत रावत के साथ मोटरसाइकिल पर रविवार शाम कोटाज से नाहरपुरा जा रहा था। रास्ते में बावड़ी के पास अज्ञात टैम्पो ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। वहीं दीपक व भवानी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीर उन्हें लेकर सराधना चिकित्सालय पहुंचे जहां दीपक की हालत गंभीर होने से उसे अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय रैफर कर दिया। नेहरू चिकित्सालय लाए जाने परचिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।
हॉस्पिटल से भागा आरोपी टैम्पो चालक

आरोपित टैम्पो चालक दोनों घायल छात्रों को सराधना हॉस्पिटल लाकर भर्ती कराए जाने के दौरान हॉस्पिटल में ग्रामीणों की भीड़ देखकर पिटाई के डर से टैम्पो हॉस्पिटल परिसर में ही छोडकऱ मौके से भाग छूटा। पुलिस आरोपी चालक की तलाश मे जुटी है।
मृतक वार्ड पंच का पुत्र

मृतक दीपक केसरपुरा के अधीनस्थ कोठाज गांव में वार्ड संख्या 9 की वार्ड पंच मंजू देवी का छोटा पुत्र था। वह घायल भवानी सिंह के साथ सराधना स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो